कालरी क्लब में मनाई गई वीरता, शौर्य, पराक्रम के धनी महाराणा प्रताप की जयंती

कालरी क्लब में मनाई गई वीरता, शौर्य, पराक्रम के धनी महाराणा प्रताप की जयंती


अनूपपुर/भालूमाडा

महाराणा प्रताप जिनका नाम इतिहास में वीरता शौर्य त्याग पराक्रम और दृढ़ प्रण के लिए जाना जाता है ऐसे अमर महापुरुष की जयंती पर उन्हें नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया

         वीर बलिदानी महापुरुष महाराणा प्रताप जी की जयंती पर भालूमाडॉ कोतमा कालरी क्लब में क्षत्रिय समाज द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां पर महाराणा प्रताप जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित करते हुए माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।

        इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल हुए समस्त जनों के द्वारा नगर में संक्षिप्त रैली निकाली गई जहां सभी लोगों ने महाराणा प्रताप जी के जयकारे के नारे लगाते हुए उनकी जयंती पर उन्हें नमन करते हुए   उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किए यह रैली कार्यक्रम स्थल कोतमा कालरी क्लब से प्रारंभ होकर मजदूर चौक सिविल लाइन आजाद चौक होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची।

     कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जनों के अलावा छोटे बच्चे भी सम्मिलित हुए जिन्होंने महाराणा प्रताप जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए उनका अभिवादन किए और बच्चों ने भी उनके जीवन गाथा के बारे में जानकारी प्रदान किए वही कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जनों के द्वारा महाराणा प्रताप जी के चित्र पर पुष्पांजलि करते हुए उन्हें नमन किया गया कार्यक्रम में वक्ताओं के द्वारा महाराणा प्रताप जी के जीवन गाथा के बारे में जानकारी दी गई कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका पसान अध्यक्ष राम अवध सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप त्याग वीरता और वचनबद्धता की एक अद्भुत मिसाल थे आज देश का बच्चा-बच्चा महाराणा प्रताप के शौर्य और उनके बलिदान को जानता है उन्हें नमन करता है यह धरती ऐसे वीरों से भरी पड़ी है जिन्होंने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया ऐसे महापुरुष को शत शत नमन है

     महाराणा प्रताप जी का जन्म 9 मई 1540 को मनाया जाता है वह उदयपुर मेवाड़ में सिसोदिया राजवंश के राजा थे उनका नाम इतिहास में वीरता शौर्य त्याग पराक्रम और दृढ़ प्रण के लिए अमर है उनके जन्म के स्थान के बारे में कुछ मतभेद हैं लेकिन माना जाता है कि उनका जन्म राजस्थान के कुंभलगढ़ में महाराणा उदय सिंह एवं माता रानी जय अवंती बाई के घर हुआ था।

 उक्त कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज के भाजपा अनूपपुर जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व पसान नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह, प्रतिपाल सिंह ,मृगेंद्र सिंह, संग्राम सिंह, धीरेंद्र सिंह, चंदन सिंह, अभिषेक सिंह ,अमर सिंह गहरवार, ब्रजभान सिंह ,राजेश सिंह ओंकार सिंह कल्याण सिंह ऋषि बाबा नरेंद्र सिंह डब्बू सिंह दिनेश सिंह भरत सिंह संदीप सिंह बाहुबली सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक व नगर के युवा बच्चे उपस्थित रहे

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget