पुष्पराजगढ़ में पहले, जैतहरी में दूसरे, अनूपपुर कोतमा में तीसरे चरण में होंगे चुनाव

पुष्पराजगढ़ में पहले, जैतहरी में दूसरे, अनूपपुर कोतमा में तीसरे चरण में होंगे चुनाव, तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव


अनूपपुर


*30 मई को चुनाव  चुनाव की अधिसूचना कलेक्टर द्वारा जारी की जाएगी 6 जून तक नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे इसके अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी नाम वापसी 10 जून तक लिए जा सकेंगे 3:00 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे इसके ठीक बाद चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर के प्रतीक चिन्हों का आवंटन कर दिया जाएगा

*पहले चरण में 115 जनपद पंचायत को शामिल किया जा रहा है इनमें आठ हजार 8702 ग्राम पंचायतें हैं

*मतदान के 48 घंटे के दौरान कोई सभा रैली नहीं होगी

*गैर दलीय आधार पर होंगे पंचायत चुनाव

*आचार संहिता सिर्फ पंचायत क्षेत्र के लिए होगी

*मतदान सुबह 7:00 से दोपहर 3:00 बजे तक होगा पहले एक घंटा समय बढ़ाया गया था उसे कम किया गया है कोरोना की वजह से पहले एक घंटा अतिरिक्त समय दिया गया था

* मतगणना मतदान समाप्ति के ठीक बाद हर मतदान केंद्र पर मतगणना होगी

*जिला पंचायत के चुनाव परिणाम की घोषणा जिला स्तर से होगी

* निर्वाचन के दौरान यदि किसी को सभा रैली जुलूस निकालना है तो उसे सक्षम प्राधिकारी से अनुमति लेनी होगी

--दूसरे चरण में 106 जनपद पंचायत में हैं और 7661 ग्राम पंचायतें इसमे आएगी 23981 मतदान केंद्र इस चरणों में होंगे

*तीसरे चरण में 92 जनपद पंचायत हैं और ग्राम पंचायतें 6649 हैं। 20606 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा

*जिला पंचायत सदस्य का परिणाम 15 जुलाई और 14 जुलाई को पंच सरपंच जनपद सदस्य का परिणाम घोषित होगा

* आरक्षण के संबंध और मतदान केंद्रों के संबंध में अधिसूचना के साथ जानकारी सार्वजनिक की जाएगी

*मतदान 25 जून पहले चरण, एक जुलाई को दूसरा चरण और तीसरे चरण का मतदान आठ जुलाई को होगा।

*प्रथम चरण की मतगणना 28 जून को विकासखंड मुख्यालय, दूसरे चरण की 4 जुलाई और तीसरे चरण की 11 जुलाई को होगी। पंच सरपंच जनपद पंचायत सदस्य के परिणाम का टेबुलेशन और रिजल्ट की घोषणा 14 जुलाई को होगी और जिला पंचायत सदस्य के तीनों चरण के चुनाव का परिणाम 15 जुलाई को घोषित होगा

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget