जमीन के बदले ना दे रहा ,रुपया ना जमीन, घर से निकालने की दे रहा धमकी, हुई शिकायत
अनूपपुर/कोतमा
विधवा महिला ने थाना कोतमा को शिकायत राजवती करते हुए बताया कि लगभग 1 वर्ष पूर्व जमीन जिसका खसरा नंबर 141/ 7 रखवा 1.2 14 है राजवती के द्वारा सुंदरलाल अगरिया को यह जमीन लगभग 1000000 रुपए में बेचने की बातचीत हुई थी जिसमें सुंदरलाल द्वारा किस्त किस्त में लगभग ₹400000 राजवती को दिया था और छः लाख से ऊपर का एग्रीमेंट करा लिया और पैसा मांगने पर राजवती को गाली गलौज करता है अब ना तो पैसे दे रहा ना ही जमीन बल्कि घर से भी निकालने की धमकी लगातार दे रहा है ,दरअसल ग्राम पंचायत रेउसा की रहने वाली वेवा राजवती ने पुलिस को बताया कि लगभग 1 वर्ष पूर्व गांव की जमीन बेचने हेतु 10 लाख में सौदा हुआ 6 लाख की लिखा पढ़ी हुई, जिसमें सुंदरलाल अगरिया ने ₹4 लाख रुपये दिए बाकी पैसे नहीं दिए, अब सुंदरलाल अगरिया ना तो पैसे दे रहा है ना ही जमीन बल्कि जिस जमीन पर हम लोग रह रहे उसी जमीन को खाली करने के लिए लगातार दबाव बना रहा है, हालांकि इसकी शिकायत थाने में हुई लेकिन पुलिस भी इसमें कुछ करने से बच रही है आखिर क्या कारण है कि भू माफिया के खिलाफ अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही पुलिस प्रशासन द्वारा नहीं किया।