मनरेगा में चल रही है जमकर लीपापोती, बाल श्रमिको से करवा रहे है काम

मनरेगा में चल रही है जमकर लीपापोती, बाल श्रमिको से करवा रहे है काम


अनुपपुर/जैतहरी

जनपद पंचायत जैतहरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत रक्सा में मनरेगा के तहत चल रहा पिपरहा तालाब गहरीकरण का काम में छोटे बच्चे से काम कराया जा रहा है। इनके नाम है लोकनाथ यादव उम्र 16 वर्ष, अरुण केवट उम्र 15 वर्ष, राज सिंह उम्र 12 वर्ष, बादल पटेल उम्र 17 वर्ष बाल श्रम कराना कानूनन अपराध है। अनूपपुर जिले में इसका खुलेआम उल्लंघन हो रहा है इसका जीता जागता उदाहरण जनपद पंचायत जैतहरी के रक्सा ग्राम पंचायत ने देखा जा सकता है। रक्सा के पिपरहा तालाब गहरीकरण का कार्य चल रहा है। यहां कार्यस्थल पर कोई साइन बोर्ड या कार्य का उल्लेख करने वाला बोर्ड नही लगाया गया है। कार्यस्थल में मजदूरों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं , छाया के लिए टेंट, प्राथमिक उपचार की मेडिकल किट की व्यवस्था नहीं है। काम करने वाले मजदूर तो बड़े लगन से मजदूरी करते है। ग्राम के कुछ प्रभाव शाली लोग मनमाने ढंग से कार्यस्थल पर बैठकर घूमकर अपनी हाजिरी मेट से लगवा लेते है। यह सब कार्य सरपंच सचिव और रोजगार सहायक के सामने होता है मगर ये लोग देखकर अनदेखा कर देते है। मनरेगा को पूरी तरह मजाक और खाना पूर्ति का साधन बना लिया गया है। बाकी तो सब ठीक है मगर सही तरीके से सही मजदूरों को इसका नुकसान उठाना पड़ता है। यहखेल पंचायतों में कई वर्षों से चल रहा है।

*इनका कहना है*

मैं कल आकर इस मामले को देखता हूँ।

*राजेंद्र मिश्रा सचिव एवं सरपंच ग्राम पंचायत*

 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget