मादा भालू ने किया महिला को घायल जिला अस्पताल में उपचार जारी
अनूपपुर
26 मई 2022 गुरुवार की सुबह कोतमा वन परिक्षेत्र अंतर्गत छिल्पा गांव के ऊपर टोला निवासी 19 वर्षीय आरती प्रजापति पति संतोष प्रजापति जो सुबह पांच बजे घर के पास कुआं में नहाने गई थी तभी जंगल की ओर से एक मादा भालू एक शावक के साथ विचरण करते हुए अचानक आरती पर पीछे से हमला कर बाएं पैर में जांघ के पास घायल कर दिया,महिला के हो-हल्ला करने पर ससुर मिरचू प्रजापति मौके पर पहुंचकर भालू को भगाया जो जंगल की ओर अपने शावक को लेकर चली गई, घटना के बाद घायल आरती को एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी डॉक्टर द्वारा आरती का उपचार कर प्रारंभ किया घटना की जानकारी पर परिक्षेत्र सहायक कोतमा जे,एल,धारवे वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कार्यवाही प्रारंभ की।