अवैध रूप से रेता परिवहन करने पर हाइवा वाहन पर पुलिस की कार्यवाही

अवैध रूप से रेता परिवहन करने पर हाइवा वाहन पर पुलिस की कार्यवाही


अनूपपुर/कोतमा

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के द्वारा अवैध कारोबारियों एवं अवैध रेत के परिवहन भण्डारन एवं उत्खन्न करने वाले माफिया के विरूद्ध निरंतर अभियान चलाया जा रहा है इसी अनुक्रम मे अभियान के तहत दिनांक 05.05.2022 को हमराह स्टाफ के कस्बा कोतमा एवं देहात रात्रि गस्त भ्रमण रवाना हुआ था जहाँ मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक हाईवा में अवैध रेता लोड है जो ग्राम जोगी टोला तरफ से आ रहा है जिसकी सूचना की तस्दीक हेतु कोतमा पुलिस द्वारा ग्राम जोगी टोला के पास पहुँच कर वाहन हाईवा आता देख उसे रूकवाया गया जिसका रजिस्टेशन क्रमांक MP18GA- 2781 है जिसमे रेता लोड है तथा हाईवा चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम देवशरन कोल पिता मंगल प्रसाद कोल उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 10 कुदरी टोला का होना बताया जिससे हाईवा मे लोड रेत के संबंध में पूछताछ कर धारा 91 जाफौ का नोटिस देकर किया गया जो बताया कि उक्त रेत कटकोना घाट केवई नदी से लोड कर कोतमा पिपरिया ले जा रहा हूँ मौके पर मोबाईल मे ई.टी.पी. क्र. 5877948035 दिनांक 04.05.2022 के 19.06 बजे से जारी व 20.03 तक बैध होना दिखाया ई.टी. पी विवरण मे लोड रेत कटकोना से कोतमा पिपरिया होते हुये अनूपपुर तक ले जाया जाना प्रिंट है जिससे हाईवा उपरोक्त मे लोड रेत एवं ई.टी.पी मे भिन्नता पाये जाने पर अवैध लोड रेत प्रथम दृष्टया वाहन चालक देवशरन कोल रेत उत्खन्न कर परिवहन करते हुये पाये जाने से आरोपी चालक देवशरन कोल निवासी वार्ड क्र. 10 कुदरी टोला एवं वाहन मालिक के विरूद्ध धारा 4/21 खान खनिज अधि. का घटित करना पाये जाने मोके पर गवाहान हमराह आर.शुभम तिवारी एवं मौके के गवाहान नीरज सोनी पिता रोहणी प्रसाद सोनी निवासी बुढानपुर के समक्ष चालाक उपरोक्त देवशरन कोल से हाईवा क्र. MP18 GA 2781 मय अवैध लोड रेत 17.75 घन मीटर कुल कीमती मय वाहन के 25 लाख 60 हजार रूपये का मुताबिक जप्ती पत्रक के समय 12.45 पर जप्त कर कब्जे पुलिस हमराह चालक के थाना लाकर सुरक्षार्थ खड़ा किया वापसी पर इश्तगासा क्र. 8/22 धारा 4/21 खान एवं खनिज अधि.18 म.प्र. अवैध उत्खन्न भण्डारन अधि का इस्तगासा कायम किया जाकर जांच मे लिया गया अवैध रेता परिवहन की उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल अति.पुलिस अधीक्षक अभिशेक राजन के मार्गदर्शन मे एस डीओपी कोतमा एस एस बघेल के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतमा निरी, अजय कुमार, सउनि अमित घारू, प्र. आर.प्रदीप पाण्डेय, प्र.आर.अरविन्द राय आर.कृपाल सिंह आर.सुरेन्द्र शर्मा, आर.सुभम तिवारी की अहम भूमिका रही हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget