बिजली चोरी रोकने पर लाइनमैन को मिली जान से मारने की धमकी
*मामला अनूपपुर ग्रामीण वितरण केन्द्र के फुनगा मुख्यालय का*
अनूपपुर
हर घर बिजली योजना को साकार करने जहां प्रदेश समेत केन्द्र की सरकार प्रतिबद्ध है वही मैदानी अमला भी इस ओर पूर्ण प्रयास कर रही है। ग्रामीण अंचल मे बिजली की आपूर्ति निर्बाध बनी रहे इसीलिए गांवो मे लगे ट्रांसफार्मरों का समय-समय पर मेंटीनेंस किया जाता है वही बिजली चोरी न हो इसके लिए अमला सक्रिय रहता है, लेकिन लोगों को बिजली तो चाहिये पर उसके लिए बिजली कनेक्शन नही लेना चाहते हैं। इसी बात को लेकर 22 मई को लाइनमैन व बिजली चोर के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई।
*चोरी करते पकड़ा गया रोहित*
विद्युत वितरण केन्द्र अनूपपुर ग्रामीण अंतर्गत फुनगा मुख्यालय के प्रभारी बृजेश कुमार त्रिपाठी 22.05.2022 को ग्राम छिल्पा मंे स्कूल के पास विद्यमान 25 केव्हीए ट्रांसफार्मर मेंटिनेंस हेतु अपने सह कर्मचारियों के साथ वाहन क्र. एम.पी. 65 जी.ए. 1762 में गये हुये थे। मेंटीनेंस के बाद लाइनमैन ने देखा कि ग्राम धनगवां निवासी रोहित पटेल द्वारा धनगवां नदी मंें अवैध रूप से पंप चलाया जाकर सेमरिया से फुनगा निर्माणाधीन सीसी रोड के सिंचाई के लिए अवैध रूप से पानी सप्लाई की जा रही थी। विद्युत का अवैध उपयोग करते पाये जाने पर रोहित पटेल को लाइन कर्मचारियों द्वारा वैधानिक रूप से अस्थाई कनेक्शन लेकर विद्युत के उपयोग की समझाइश दी गई, लेकिन उसके द्वारा अस्थाई विद्युत कनेक्शन लेने से मना कर दिया गया जिसके बाद उक्त पंप को स्थल से जब्त करने की कार्यवाही की जा रही थी।
*चोरी और सीना जोरी*
जिसके बाद उसी दिन सायं 04ः56 बजे ग्राम फुनगा में रोहित पटेल एवं उनकी पत्नी गाली गलौज करने लगे एवं उनके द्वारा कहा गया कि हम स्थाई पंप कनेक्शन लेकर उपयोग कर रहे हैं जिस पर कर्मचारियों द्वारा कहा गया कि आपका स्थाई पंप कनेक्शन जिस स्थल के लिए लिया गया है उसी स्थल पर उपयोग करने के लिए है, अन्य स्थान पर अथवा नदी पर उपयोग नही किया जा सकता और न ही निर्माणाधीन रोड के सिंचाई के लिए कनेक्शन का उपयोग किया जा सकता है। जिस पर रोहित पटेल द्वारा गाली गलौज करते हुये अपनी पत्नी को झगड़ा करने को उकसाया गया जिसके बाद रोहित पटेल की पत्नी द्वारा प्रार्थी का कॉलर पकड़कर मारपीट करते हुए अभद्र गालियां दी गई। इस दौरान प्रार्थी के कान मे अंदरूनी चोट भी आई तथा रोहित पटेल की पत्नी के द्वारा प्रार्थी के साथ मारपीट करने पर उसके हाथ की चूड़ियां भी टूट गई।
*दी जान से मारने की धमकी*
मारपीट के समय रोहित पटेल व उसकी पत्नी द्वारा कहा गया कि दोबारा इस क्षेत्र मे नजर नही आना, दोबारा नजर आने पर जान से मारने की धमकी तक दी गई। ड्यूटी कार्य के दौरान लाइनमैन के साथ आउटसोर्स कर्मचारी धर्मेन्द्र पटेल, सुस्पेन्द्र पटेल, भुवनेश्वर मिश्रा, चंद्रप्रकाश तिवारी, रवि सेंगर, मनोहर रौतेल एवं वाहन चालक अजय पनिका दिनभर उपस्थित थे। उक्त घटनाक्रम से बृजेश कुमार त्रिपाठी बहुत ज्यादा डरा व सहमा हुआ है। उसने कहा कि यदि भविष्य मे उसके के साथ किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना होती है तो उसके जिम्मेदार रोहित पटेल एवं उसकी पत्नी होगी।
*उच्च कार्यालय समेत थाने मे दी सूचना*
विद्युत चोरी रोकने पर रोहित पटेल व उसकी पत्नी द्वारा किये गये झगड़े व जान से मारने की धमकी देने के बाद डरे लाइन कर्मचारी द्वारा इसकी जानकारी विभाग के सहायक अभियंता समेत, कार्यपालन अभियंता व कोतवाली प्रभारी को देते हुये उचित कार्यवाही की मांग की गई है।