एडीआरएम व जोनल सेफ्टी मैनेजर रेल संघर्ष समिति ने घेराव करते हुए समस्याओं को लेकर सौपा ज्ञापन
अनूपपुर/बिजुरी
दिनांक 26 मई को बिजुरी रेलवे स्टेशन में एडीआरएम व जोनल सेफ्टी ऑफिसर बिलासपुर की टीम के आगमन पर रेल संघर्ष समिति बिजुरी के सदस्यों द्वारा उक्त अधिकारियों का स्टेशन परिसर में घेराव करते हुए रेल संबंधित समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि अंबिकापुर- अनूपपुर व चिरमिरी-अनूपपुर रेलखंड में बंद ट्रेनों को जल्द से जल्द पुनः प्रारंभ किया जाये अन्यथा बिजुरी कोतमा मनेंद्रगढ़ सहित कई जगह पर कोयले का परिवहन पूर्णतः बंद कर दिया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन की होगी। विगत पिछले दिनों रेल संघर्ष समिति बिजुरी द्वारा रेल रोको आंदोलन किया गया था जिस पर आरपीएफ ने समिति के लोगों पर f.i.r. कर आंदोलन को दबाने की कोशिश की गई थी मगर रेल संघर्ष समिति का प्रत्येक सदस्य लोगों के हितों के लिए एफआईआर तो क्या जेल जाने के लिए भी तैयार है। हमारा संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक कोविड-19 काल के पूर्व की समस्त ट्रेने नहीं चालू होती।