सांसद प्रतिनिधि व ग्रामीण जनों ने क्षेत्र के मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
अनूपपुर/कोतमा
दिनांक 26 मई 20 22 को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर भाजपा नेता सांसद प्रतिनिधि के.के. सोनी एवं उनके सहयोगी साथियों व ग्रामीण जनों ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन। भारतीय जनता पार्टी राजनगर मंडल ग्रामीण के कार्यालय प्रभारी छवि कांत मिश्रा ने बताया कि हमारे क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी भाजपा नेता सांसद प्रतिनिधि आदरणीय श्री के.के. सोनी जी, उपसरपंच मनोज साहू जी मेरे सहयोगी मित्र विनय मिश्रा जी एवं होरी लाल सोनी जी के साथ अनूपपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय को विभिन्न मुद्दों को लेकर ज्ञापन दिया गया है,जिसमें मुख्यत: इस भीषण गर्मी में स्कूलों की भांति आंगनवाड़ी को भी मई व जून 2 माह की छुट्टी होनी चाहिए, तथा अनूपपुर जिले में पिछले वर्ष हुए मेढ़ बंधान कार्य स्वीकृति को पुन: कार्य प्रारंभ कराए जाने, ग्राम पंचायत बुरहानपुर में पिछले 3 वर्षों से स्वीकृत नल जल योजना का कार्य प्रारंभ ना होने तथा अनूपपुर जिले के ग्रामीण अंचलों में टोला, मजरा व मोहल्ला में विद्युतीकरण पूर्ण कराए जाने हेतु अन्य कई मुद्दों को लेकर कलेक्टर अनूपपुर को दिया गया ज्ञापन तथा मांग की गई कि इन समस्याओं पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य प्रारंभ कराए जाने की दया हो।