एसडीएम, तहसील कार्यालय परिसर में मरा कुत्ता, बदबू से वकील पक्षकार, आमजन परेशान
अनूपपुर
जिला मुख्यालय अनूपपुर जैतहरी रोड में स्थित तहसील परिसर में कई दिनों से 1 कुत्ता मरा पड़ा हुआ है। मगर अधिकारी कर्मचारी कुत्ते को हटाने के लिए ध्यान नही दे रहे है जब कि तहसील परिसर में सैकडो वकील और पक्षकारों का आना जाना लगा रहता है बदबू के कारण कर्मचारी, वकील, पक्षकार एवं वार्ड़ वासी आमजन परेशान हैं। परंतु कोई ध्यान देने वाला नहीं जबकि कार्यालय में एसडीएम, तहसीलदार, रजिस्ट्री, सिंचाई विभाग के अलावा अन्य कार्यालय संचालित है। वहां पर बड़े बड़े अधिकारी व कर्मचारी रहते हैं जब यहाँ का ये हाल है तो बाकी जगह का क्या होगा। कुत्ते के शव को तत्काल नही हटाया गया तो आस पास बीमारी फैलने का खतरा हो सकता हैं। इस मामले में एसडीएम, तहसीलदार साहब मामले को संज्ञान लेकर तत्काल बदबू दे रहे कुत्ता को नगर पालिका प्रशासन को बोलकर तत्काल हटवाने की व्यवस्था करवाये।
*इस मामले को लेकर जब नगरपालिका सीएमओ अनूपपुर से बात करना चाहे तो उनका मोबाइल रिसीव नही हुआ*
*इनका कहना है*
इस मामले में नगरपालिका से बात कर ले।
*कमलेश पुरी एसडीएम अनूपपुर*
मै कोतमा कार्यालय में ज्वाइन कर लिया हूँ।
*भागीरथी लहरे तहसीलदार*