थाना क्षेत्र में आई.पी.एल. क्रिकेट में सट्टा खिलाने पर पुलिस ने की कार्यवाही
अनूपपुर/जैतहरी
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के द्वारा अवैध गतिविधियों पर निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। इसी अनुक्रम में आई.पी.एल. सट्टा खिलाने वालों के संबंध में निरंतर प्राप्त हो रही शिकायतों को दृष्टीगत रखते हुये, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
इस संबंध में दिनांक 25.05.2022 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की जैतहरी वार्ड नंबर 06 हरिश देवानी के लडके राजा देवानी व शुभम देवानी के द्वारा अवैध तरीके से आई.पी.एल. क्रिकेट में आॅन-लाईन आई.डी. तैयार कर, काॅइन के माध्यम से सट्टा खिला रहे है। इस सूचना को पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर के द्वारा गंभीरता से लेते हुये, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में, एस.डी.ओ.पी. अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। एस.डी.ओ.पी. अनूपपुर के नेतृत्व में विशेष टीम के द्वारा दिनांक 25.05.2022 को हरिश देवानी के घर में दबिश दिया गया, जो हरिश देवानी के घर में शुभम देवानी पिता हरिश देवानी उम्र 22 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 06 जैतहरी अपने घर में मिला, जो माबाईल के माध्यम से, आर.सी.बी. एवं लखनऊ के आई.पी.एल. मैच में काॅइन के माध्यम से आॅन-लाइन आई.डी. तैयार कर, सट्टा खिलाते हुये मिला, जिसके पास एक आई फोन 11 मोबाईल मिला, जिसके माध्यम से अलग-अलग आई.डी. के माध्यम से, फोन-पे, गुगल-पे के माध्यम से आॅन-लाईन ट्रांजेक्शन के द्वारा 65300/- रूपये एवं आरोपी का मोबाईल कीमती 68000/-रूपये कुल कीमती 133300/- रूपये जप्त किया गया।
सट्टा खिलाने वालें के विरूध्द की गई इस प्रभावी कार्यवाही से सट्टा खिलाने एवं खेलने वालें में निश्चित रूप से अंकुश लगेगा।
उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में, एस.डी.ओ.पी. अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल, थाना प्रभारी जैतहरी श्री के.के. त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसमें उप निरीक्षक शिव कुमार तिवारी, सउनि किरण मिश्रा, प्रधान आरक्षक शिव शंकर प्रजापति, रामखेलावन, महेन्द्र राठौर, देवकरण कटरे, शैलेन्द्र भट्ट, प्रदीप पाण्डेय, विनय त्रिपाठी, आरक्षक संदीप मिश्रा, गुपाल यादव, राहुल चैहान, निर्मल पावर, खेमराज सिंह, रोहित कुमार कोल, साइबर सेल प्रभारी राजेन्द्र अहिरवार, पंकज मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।