भाजपा के जनपद सदस्य गुलबिया पति बब्बू महरा जिला पंचायत चुनाव में करेंगे दावेदारी
*भाजपा से जिला अनुसूचित जाति कार्यसमिति की है सक्रिय सदस्य सकोला पकरिहा से है जनपद सदस्य*
अनूपपुर
जिले में जिला पंचायत ग्राम पंचायत जनपद पंचायत सदस्य चुनावी सरगर्मी तेजी से बढ़ रहा है सभी जगह दावेदारों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है वर्तमान समय में होटल पान ठेला इत्यादि अन्य जगहों पर चुनावी चर्चाएं तेजी से अपने रुझान पर देखने को मिल रही है इसी कड़ी में अनूपपुर जिले के वार्ड नंबर 1 जिला पंचायत में गुलबिया पति बब्बू महरा प्रबल दावेदारी कर रहे हैं जिसके लिए बब्बू महारा लगातार जनसंपर्क करने के लिए सुबह से इन जगहों पर पकरिया श्रमिक नगर बदरा सकोला धूममा बेलिया बडी दायमा जापानी शिल्पा बह्मनी पकरिहा लतार परौड छोहरी परासी धुरवासिन तितरीपोडी दैखल पयारी कदमटोला मौहरी देवरी अमलाई सरईहा इत्यादि जगहों पर निकल जाते है।
*सकोला पकरिहा से है जनपद सदस्य*
जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत सकोला पकरिहा वर्तमान में जनपद सदस्य के पद पर बने हुए हैं तथा गुलाबीया पति बब्बू महरा जिला पंचायत सदस्य में दावेदारी को लेकर काफी चर्चाओं का विषय बना हुआ है।
*भाजपा से जिला अनुसूचित जाति कार्यसमिति सदस्य*
गुलाबीया पति बब्बू महरा भारतीय जनता पार्टी के जिला अनुसूचित जाति कार्यसमिति में सक्रिय सदस्य के रूप में जानी जाती है तथा भाजपा से टिकट के लिए दावेदारी कर रही है।