खबर का असर डांस करने पर जारी हुआ नोटिस, देखे पूरा डांस का वीडियो का एलबम
अनूपपुर
जिला मुख्यालय में 12 मई को नर्सेस डे के दिन अस्पताल परिसर में बिना परमिशन के कार्यक्रम करना, डीजे के तेज साउंड सिस्टम के साथ डांस करना जिन नर्सो की ड्यूटी अस्पताल में थी वह अपने सभी कार्य को छोड़कर कार्यक्रम में डांस करना और नर्सो की गैर हाजिरी में वार्ड बॉय के द्वारा लोगो को बॉटल लगाना इंजेक्शन लगाना की खबर दबंग पब्लिक प्रवक्ता प्रमुखता से 13 मई को प्रकाशित किया गया था खबर चलते ही प्रशासन हरकत में आया और खबरों पर फ़ोटो वीडियो के आधार पर अस्पताल अधीक्षक को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस सी राय ने नोटिस जारी करके पूरे मामले की जांच कर कार्यवाही करने का डेढ़ जारी किया गया है। जिससे भविष्य में ऐसी गतिविधियों का पुनरावृत्ति न हो।
वीडियो नं. 1
वीडियो नं.2
वीडियो नं. 4
वीडियो नं. 5