महिला पर्स चोरी करने वाले आरोपी को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

महिला पर्स चोरी करने वाले आरोपी को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार


अनूपपुर 

रेल सुरक्षा बल रेलों में लगातार सघन गस्त करके ट्रेनों में चोरी करने वालो पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश में कार्यवाही कर रहा है। इस संबन्ध में आरपीएफ़ पोस्ट अनूपपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ए एन सिन्हा के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में दिनांक 23 मई 2022 को टास्क टीम के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक शिवप्रसाद एवं टीम के सदस्य आरक्षक पूरनमल शर्मा एवं आरक्षक अंकित पाल द्वारा बुढ़ार स्टेशन कैम्पिंग ड्यूटी स्टाफ आरक्षक अर्जून सिंह एवं आरक्षक मुनेश्वर के साथ सामुहिक रूप से बुढ़ार स्टेशन पर यात्री गाड़ियों को चेक करने के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को कुछ नये लेडिस बैग के साथ पकड़कर पुछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता विजय चेहान वल्द पुत्तू सिंह, उम्र-24 वर्ष, निवासी-ग्राम कटेठी, थाना-गजनेर, जिला-कानपुर देहात उत्तरप्रदेश होना बताया तथा उसके पास इशरार खान नामक व्यक्ति के कुछ दस्तावेज मिलने पर और अधिक शक की गुंजाईश पैदा हुई और कड़ाई से पुछताछ करने पर उसने बताया कि, बुढ़ार स्थानीय क्षेत्र में किसी इशरार खान नामक व्यक्ति के घर से उसने लेडिस बैग चोरी किया है जो संख्या में कुल 18 नग एवं अनुमानित कीमत 6 हजार है।

उक्त व्यक्ति को लिखित आवेदन के साथ स्थानीय पुलिस थाना बुढ़ार में सुपूर्द किया गया जहां उसके विरूद्ध अपराध क्रमांक 424/2022 दिनांक 23 मई 2022 धारा-457, 380 भा.दं.स. पंजीबद्ध किया गया। उक्त व्यक्ति के विरूद्ध पूर्व में भी जीआरपी/अनुपपूर में अपराध क्रमांक-37/2022 दिनांक 6 मई 2022 धारा-380 भा.दं.स. पंजीबद्ध है। जिसे पूर्व में टास्क टीम-।। द्वारा ही यात्री का मोबाईल चोरी करने के कारण सुपूर्द कर मामला पंजीबद्ध कराया गया था।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget