रुपयों के लिए नवविवाहिता की प्रेमी ने गला दबाकर की थी हत्या, अंधी हत्या का खुलासा

रुपयों के लिए नवविवाहिता की प्रेमी ने गला दबाकर की थी हत्या, अंधी हत्या का खुलासा


अनूपपुर/जैतहरी

जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुकुरगोड़ा के सरईहा टोला में 22 वर्षीय नवविवाहिता यादवती सिह गोड़ पति खेलन सिंह गोड़ की अंधी हत्या का खुलासा 29 मई को किया है। जहां पुलिस ने आरोपी कोमल ङ्क्षसह गोड़ पिता अमोल सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम पड़रिया को गिरफ्तार करते हुये उसके खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि मृतिका और आरोपी के बीच प्रेम संबंध थे। जहां मृतिका यादवती सिंह अपने प्रेमी से लगातार पैसे की मांग कर रही थी। जिसके लिये प्रेमी ने समय मांगा और नही मानने पर 21 मई की रात लगभग 10 बजे मृतिका के ससुराल पहुंचकर उसे घर से 60 मीटर दूर पड़ोस के गाय बांधने वाले सार में बुलाकर समझाने का प्रयास किया। लेकिन मृतिका के नही मानने पर गुस्से में आकर प्रेमी ने गमच्छे से उसकी गला दबाकर हत्या कर भाग गया था। 

पूरे मामले की जानकारी देते हुये थाना प्रभारी जैतहरी के.के. त्रिपाठी ने बताया कि 22 मई को सुबह घर मृतिका का शव उसके पड़ोसी लल्लू सिंह के मवेशी बांधने वाले सार में पड़ी थी, जिसके नाक से खून निकल रहा था। जहां पुलिस ने पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंपते हुये मर्ग कायम कर मामले जांच में जुटी गई। विवेचना के दौरान पुलिस ने मृतिका के पिता परसराम सिंह गोड़ एवं मॉ सूरजवती सिंह गोड़ के बयान दर्ज किये। जहां उन्हे पता चला कि मृतिका यादवती को उसकी शादी के पूर्व लगभग 3 वर्ष पहले गांव का कोमल सिंह गोड़ निवासी पडरिया उसे भगा ले गया था, तब उसके माता-पिता उसे वापस ले आये थे और 2 वर्ष पूर्व फरवरी 2020 मे यादवती की शादी खेलन सिंह गोड निवासी कुकुरगोड़ा के साथ कर दी थी। जिस पर पुलिस को कोमल सिंह पर संदेह हुआ। लेकिन उसने मृतिका यादवती ङ्क्षसह और कोमल सिंह के मोबाइल फोन का लोकेशन व सीडीआर निकलकर जांच की गई। जहां कोमल सिंह का लोकेशन घटना स्थल के पास होना तथा मृतिका से लगातार उसके फोन में बात करना पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने कोमल सिंह गोड़ को उसके घर से  पकड़ते हुये सख्ती के साथ पूछताछ की गई। जिस पर कोमल सिंह ने यादवती की हत्या उसका गला दबाकर करना स्वीकार किया। 

पूछताछ के दौरान आरोपी कोमल सिंह ने बताया कि यादवती सिंह की शादी के बाद भी उसका प्रेम संबंध था। जहां यादवती उससे रूपये की मांग कर रही थी, जिससे परेशान होकर वह 21 मई की रात 8 बजे मृतिका यादवती के ससुराल  सरईहा टोला जाने को निकला और इस बीच मोबाइल के माध्यम से दोनो की आपस में कई बार बात हुई और कोमल सिंह के उसके ससुराल पहुंचने के बाद यादवती को घर से 65 मीटर दूर लल्लू सिंह गोड़ के मवेशी बांधने की सार में बुलाया। जहां यादवती ने उससे पैसे की मांग करती रही, जहां रूपये नही होने तथा रूपये इंतजाम कर उसे देने की बात कही। लेकिन यादवती के नही मानने पर कोमल सिंह अपने गमच्छे से उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और उसका मोबाइल लेकर उसे बंद करते हुये वहां से भाग निकला और रास्ते में सिम निकाल कर उसे कहीं फेंक दिया।  जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुये उसके कब्जे से मृतिका मोबाइल एवं हत्या के प्रयुक्त किया गया गमच्छा जब्त करते हुये उसके खिलाफ धारा 302 के तहत कार्यवाही की गई है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget