धारदार हथियार से महिला के ऊपर जानलेवा हमला, बहू पर भी हो चुका है हमला, जिला अस्पताल रेफर
अनूपपुर/कोतमा
ग्राम पकरिया में निवास करने वाली वृद्ध महिला के ऊपर अर्जुन नामक युवक द्वारा धारदार हथियार से वार करते हुए महिला के सिर पर गहरी चोट दे डाली। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में भी पकरिया निवासी अर्जुन द्वारा वृद्धा की बहू पर जानलेवा हमले का प्रयास किया गया था। जिसकी शिकायत बिजुरी थाना अंतर्गत की गई थी। कार्यवाही ना होने से ऊपर युवा के उपद्रवियों के बढ़े मनोबल ने दोबारा महिला के सिर पर गहरी चोट दे डाली। मामला थाना बिजुरी का है जहां 6 मई की सुबह पकरिया ग्राम के ही व्यक्ति द्वारा वृद्धा तेरसिया बाई के घर में घुसकर आपसी रंजिश के कारण जानलेवा हमला कर दिया। दरअसल मामला पुरानी रंजिश को लेकर था जहां अप्रैल में भी वृद्धा की बहू के ऊपर अर्जुन नामक व्यक्ति द्वारा मारपीट करने का प्रयास किया गया था जिसका मामला भी बिजुरी थाने अंतर्गत दर्ज है। परिजनों का कहना है कि पूर्व में हुई घटना को लेकर पुलिस द्वारा लापरवाही बरते जाने के कारण आरोपियों ने दोबारा हमला करने की हिमाकत की है अगर पुलिस विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाती तो इस तरह अवांछनीय तत्वों द्वारा दोबारा जानलेवा हमले का प्रयास नहीं किया जाता।
*गहरी चोट के बाद अनूपपुर रेफर*
धारदार हथियार से गहरी चोट के बाद तेरसिया बाई को सुबह 4 बजे बिजुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत खराब होने पर अनूपपुर रेफर कर दिया गया है। अनूपपुर जिला चिकित्सालय में तेरसिया बाई का उपचार चल रहा है लेकिन कड़े रूप से कानूनी कार्यवाही ना होने के कारण तेरसिया बाई और उसका परिवार बेहद हताश है वही दो बार हुए हमले के कारण अब पूरा परिवार डरा सहमा घर में दुबक बैठा है साथ ही थाना प्रभारी बिजुरी और पुलिस अधीक्षक अनूपपुर से कार्यवाही की गुहार लगा रहा है देखना यह है कि 2 बार हुए हमले के बाद भी क्या पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कड़ी कार्यवाही उक्त उपद्रवियों के ऊपर की जाती है या फिर इसी तरह बार-बार हमला कर तेरसिया बाई तथा उसके परिवार को मुसीबत का सामना करना पड़ेगा।