नौकरी करने वाले कर्मचारी आम जनता से पूछ रहे हैं अपने ही कार्यालय का पता

नौकरी करने वाले कर्मचारी आम जनता से पूछ रहे हैं अपने ही कार्यालय का पता

*मास्टरमाइंडो की चाल अपने चहेतों को पास करवाने के लिए करवा रहे हैं नकल*


अनूपपुर/डोला

नवगठित नगर परिषद डोला में आज दिनांक 12 मार्च 2022 को संविलियन के संदर्भ में होने वाली सुनवाई के लिए भोपाल में पहुंचकर लोगों को अपना पक्ष रखने के लिए पत्र जारी किया गया था अगर किसी कारण बस भोपाल उपस्थित नहीं हो पाते तो इन्हें अपने ही नगरी निकाय में उपस्थित होकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अपने पक्ष  प्रस्तुत किया जाना था जिसको लेकर नगर परिषद डोला में संविलियन वालों की होड़ सी लगी हुई है साथ ही वही भ्रष्टाचारियो द्वारा फर्जी तरीके व कूट रचना रचित करते हुए संविलियन किए गए अपने व अपने चहेते लोगों को ग्राम पंचायत से जुड़ी समस्त जानकारियां एक कागज में लिखकर सभी के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिससे कि उच्च अधिकारियों द्वारा वीडियो कॉपी के माध्यम से पूछे जाने वाली जानकारियां इनके द्वारा दी जा सके।

*ये है पूछे जाने वाले सवालों का मास्टरमाइंडो द्वारा दी गयी उत्तर की सूची*


*पूछ रहे हैं नगर परिषद का पता*

सुनवाई के लिये नगर परिषद में आने वाले कर्मचारियों की भीड़ लगी है सूत्र बताते है लगभग 12 बजे तक भर्ती हुए कर्मचारियों की 40 से 50 लोगो की भीड़ देखी गई मजे की बात यह है कि जो नगर परिषद के संविलियन नई भर्ती के कर्मचारी है जो कभी नगर परिषद में कभी नही आये वो लोग भी सुनवाई के लिए आज नगर परिषद डोला पहुँच रहे हैं और वहाँ आकर लोगो से नगर परिषद का पता पूछ रहे हैं कि नगर परिषद कार्यालय कहा पर है जब कि पूछने वाले लोग परिषद के खुद कर्मचारी है और खुद को पता नही है कि वो लोग जहाँ पर काम करते हैं और इतने दिनों से पगार के रहे हैं खुद के कार्यालय का पता नही हो इस बात से यह साबित होता की भर्ती संविलियन फर्जी तरह से हुआ है।

चहेतों को को बचाने का प्रयास*

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज जितने कर्मचारियों का नगर परिषद में भर्ती हुई कर्मचारियों की सुनवाई भोपाल से बकहो, वनगंवा, डूमर कछार और डोला नगर परिषद कार्यालय में उपस्थित होकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई हो रही है जिसमे पूछे जाने वाले सवालों के उत्तर की सूची ग्राम पंचायत के मास्टरमाइंड लोगो के द्वारा फर्जी संविलियन किये अपने चहेतों को पहले से लिख कर उपलब्ध करा दी गयी है जो भोपाल के अधिकारियों द्वारा पूछे जाने सही सही उत्तर दे सके।

*बकरे की मम्मी कब तक खैर मनाएगी*

फर्जी संविलियन की परत दर परत खुल रही है कई लोग इस मामले में नप चुके हैं और बाकी लोग जल्द ही नपने वाले हैं क्यूं कि गलत काम का गलत नतीजा ही होता हैं  कुछ दिन पहले शहड़ोल में सुनवाई हुई थी वहाँ पर कर्मचारियों की उपस्थिति नही हुई थी उसके बाद अंतिम समय का एक अवसर फिर से प्रदान किया गया है मगर इस परीक्षा में मास्टरमाइंड लोग नकल करवाकर परीक्षा में पास करवाना चाहते है। अब देखना यह है कि परीक्षार्थी पास होते हैं या फेल।

*दिया अंतिम सुनवाई का अवसर*

वही डोला, डूमर कछार, बकहो, बनगवा नगर परिषदों में हुए फर्जी संविलियन भर्ती मामले में संयुक्त संचालक नगरीय विकास विभाग ने 4/5/2022 को पत्र क्रमांक 223 जारी करते हुए यह स्पस्ट निर्देश दिए हैं कि संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवम विकास सम्भाग शहडोल सम्भाग द्वारा आयोजित जिला चयन समिति की कार्यवाही को निरस्त करते हुए मुख्य नगर परिषद अधिकारी बनगवां द्वारा दिनांक 20/4/2022 को जारी पत्र के अनुसार अनियमित रूप से किये गए संविलियन की जांच के सम्बन्ध में कई लोगों को नोटिश भी जारी की गई थी देते जिसमें साफ शब्दों में लिखा गया था कि आपको संविलियन की जांच के सम्बन्ध में अपना पक्ष रखने हेतु  दिनांक 22/4/2022 व 23/4/2023 को नियत किया गया था जिस सम्बन्ध में नगर परिषद द्वारा सूचना प्रदान की गई थी मगर नोटिश सूचना मिलने के बाद भी उक्त जांच प्रक्रिया में अनुपस्थित रहे। अतः जांच कमेटी द्वारा अंतिम अवसर प्रदान करते हुए  12/05/2022 को सुबह 12 बजे संचालनालय नगरीय विकास पालिका भवन शिबाजी नगर भोपाल के ग्राउंड फ्लोर स्थित मीटिंग हाल में उपस्थित होने व यदि किसी कारणवश भोपाल आने में असमर्थ होने की दशा में नगर परिषद मुख्यालय में उपस्थित रहकर ऑनलाइन अपना पक्ष रखने निर्देशित किया गया है अन्यथा दोनों विषयो पर अनुपस्थिति की स्थिति में यह समझा जाएगा कि उक्त मामले में कुछ नही कहना है व फिर एक तरफा कार्यवाही की जाएंगी।

*इनका कहना है*

आप यह जानकारी भोपाल में उपलब्ध कराएं मैं हाईकोर्ट के सुनवाई में हूँ।

*आर पी सोनी संयुक्त संचालक शहडोल*

*इस मामले के बारे में सीएमओ नगर परिषद डोला मुनीन्द्र मिश्रा से उनके मोबाइल पर बात करना चाहे तो उनका मोबाइल रिसीव नही हुआ*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget