पुलिस का छापा 8 जुआरियों को पकड़ा, 1 लाख 36 हजार नगद हुआ जप्त
अनूपपुर
रामनगर थाना अंतर्गत राजनगर के जंगलों में व एसईसीएल के खाली पड़े मकानों पर इन दिनों जमकर जुए का खेल खिलाया जा रहा था, जिसके बाद अनूपपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश के वाद रामनगर थाना प्रभारी व उनकी टीम के द्वारा अपनी मुखबीर के सूचना पर रामनगर पुलिस द्वारा एसईसीएल के बंद पड़े मकान से आठ लोगो को जुआ खेलते पकड़ने में सफलता हासिल की है वही रामनगर थाना प्रभारी को विगत कुछ दिनो से रामनगर थाना क्षेत्र में अवैध रुप से जुआ सट्टा जैसे अपराधो की लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी। रामनगर पुलिस द्वारा सूचना एकत्र कर ऐसे अपराधो की रोकथॉम हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे जिसके परिणाम स्वरुप दिनाँक 12 मई 2022 को मुखबिर सूचना मिली कि जेपी कालोनी न्यू राजनगर के खाली क्वाटर नं. एम/73 मे कुछ व्यक्ति रूपयें पैसे से हार जीत का दाँव लगाकर ताश पत्तों से जुआ खेल रहें है। सूचना पर रामनगर पुलिस द्वारा सूझ-बूझ व सतर्कता से कार्यवाही करते हुयें एम/73 खलील निवासी जे.पी. कालोनी न्यू राजनगर से आरोपी-01.मो. झगराखाण्ड,02. बंसत कुमार साहू निवासी राजनगर, 03. मुकेश यादव निवासी झगराखाण्ड,04. नौशाद अली निवासी राजनगर,05. सुरेश सोधियाँ निवासी झगराखाण्ड, 06. संजय कुशवाहा निवासी-न्यू राजनगर,07. कामेश्वर कमकर निवासी-राजनगर,08. संजय सोनी निवासी-झगराखाण्ड को अवैध रूप से खेलते पकड़ा गया जिनके कब्जे से नगदी-31500रू व ताश के 52 पत्ते जुआ तथा कुल- 7 नग मोबाईल कीमती करीनबन 10,5000रू इस प्रकार कुल कीमती-1,36500 रू नगदी व मोबाईल जप्त किया गया तथा सभी के विरूद्ध अपराध क्र. 195/22 धारा 13 जुआ एक्ट का कायम किया गया।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर के कुशल मार्गदर्शन व एस.डी.ओ.पी. महोदय कोतमा के निर्देशन पर थाना रामनगर के पुलिस स्टाफ निरी. आर. के. बैस के नेतृत्व मे सउनि विनोद नाहर, प्रआर. 84 बसंत कोल, प्रआर.122 संजीव त्रिपाठी, प्रआर.44 योगेन्द्र मिश्रा, आर.431 कपिल देव चक्रवर्ती, आर.464 विनोद मरावी, सायबरसेल आर. 423 पंकज मिश्रा, चा. आर. 262 रिंकू गोले के द्वारा की गई है।