376 के फरार आरोपी चेतन शर्मा उर्फ लकी शर्मा को चचाई पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर..
दिनांक 28 मार्च 2022 को दोपहर करीबन 02.30 बजे दिन अपहता उम्र 17 वर्ष की घर में बिना किसी के बताये गुम हो जाने की फरियादी द्वारा रिपोर्ट की गई थी जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था साथ ही अपहता की तलास जारी की गई जिस पर दिनांक 17 अप्रैल 22 को अपहृता को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर कथन लिये गये कथन से अपराध धारा 366(क) 376 ताहिए एवं 4/5 पाक्सो एक्ट का इजाफा किया गया व घटना दिनाक से फरार आरोपी लकी शर्मा उर्फ चेतन शर्मा पिता शिवचरण शर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी पावर हाउस गेट नं० 02 चचाई के निवास ग्रह से दिनांक 23/05/22 के शाम 17.00 बजे गिरफ्तार किया गया उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर अखिल पटेल (भा.पु. से), अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक राजन के कुशल निर्देशन में एवं एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति सिंह बधेल के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी निरी.बी.एन.प्रजापति, सउनि० बालेन्द्र सिंह, आरक्षक अरविन्द परमार, सैनिक दिनेश सिंह के द्वारा 55 दिवस के अंदर आरोपी लकी शर्मा उर्फ चेतन शर्मा को गिरफ्तार करने में अहम भूमिका रही।