35 किलोमीटर की दूरी तय कर तीन हाथियों का दल पहुंचा जिला मुख्यालय के करीब

35 किलोमीटर की दूरी तय कर तीन हाथियों का दल पहुंचा जिला मुख्यालय के करीब


अनूपपुर

मंगलवार की सुबह छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही वन परीक्षेत्र से अनूपपुर जिले के  जैतहरी, कोतमा वन परिक्षेत्र में पुनः आए 3 दिन दन्तैल हाथियों का समूह मंगलवार की सुबह पडौर के जंगल में पूरे दिन आराम करने बाद देर शाम पडौर के बैगानटोला,लतार होते हुए वन परीक्षेत्र अनूपपुर के कोलमी, जल्दाटोला,ठूठी,मन्टोलिया, चटुआ होते हुए बुधवार की सुबह पोडी बीट के कक्ष क्रमांक पीएफ 405 बड़का ताल,खाड़ा बांध के ऊपर के जंगल में पहुंचकर पूरा दिन आराम कर रहा है हाथियों का समूह मंगलवार की शाम से बुधवार की सुबह के मध्य लगभग 30 से 35 किलोमीटर की दूरी तय किया है किंतु अब तक किसी भी तरह का नुकसान जनघायल जनहानि की घटना नहीं हुई है तीन दन्तैल हाथियों के निरंतर विचरण की सूचना पर वन विभाग पूरी तरह सक्रिय रहकर ग्रामीणों को हाथियों के समूह से दूर रहने, सतर्क रहने की सलाह देते हुए संभावित इलाकों के गांव वालों को पंचायतों के माध्यम से मुनादी कराकर निरंतर सतर्क कर रही है बुधवार की शाम हाथियों का समूह किस ओर रुख करेगा यह देर शाम तक पता चल सकेगा। तीन हाथी समूह 18/05 की शाम पी, एफ, 405 बीट पोडी वन परिक्षेत्र अनूपपुर के खाडा जंगल से खाडा बाध उतरकर वापस जंगल से खोलगढी के जंगल व पगडंडी रोड मे अभी खडे है अनूपपुर केशवाही वन परिक्षेत्र का वन अमला निरन्तर निगरानी करने में लगा है जंगल के आसपास बसे लोगो को खाली करा कर गाव वाले घरो मे भेजा गया है व मुनादी कर सभी को सतर्क किया जा रहा है

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget