पशु क्रूरता अधिनियम में 30 नग पशुओं को मुक्त कराते हुए 3 लोगों को किया गिरफ्तार
अनूपपुर/रामनगर
पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर के द्वारा अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है उक्त अभियान के तारतम्य में थाना रामनगर में दिनांक 24.05.22 को मुखबिर सूचना प्राप्त की ग्राम कुहका में कुछ लोग मवेशियो (पडा,भैंस) को निर्दयता पूर्वक मारते पीटते दौड़ाते हाकते हुये कोतमा तरफ ले जा रहे है जो मुखबिर की सूचना पर थाना रामनगर पुलिस के द्वारा आमाडांड ओसीएम खदान के पास रेड कार्यवाही की गई तो 26 नग पडा, 04 नग भैंस कुल 30 नग मवेशी को आरोपीगण नाम 01- किशन सिहं उर्फ मंगल पिता अमेरिका सिहं गोंड उम्र 20 वर्ष, 02 कमल उर्फ लाल सिहं पिता लोभन सिहं गोडं उम्र 30 वर्ष, 03- सोहन सिहं पिता हीरा लाल सिंह गोडं उम्र 26 वर्ष सभी निवासी मैन टोला थाना बिजुरी के द्वारा निर्दयता पूर्वक मारते पीटते दौडाते हाकते हुये ले जाते पाये जाने से आरोपियो के कब्जे से 26 नग पडा, 04 नग भैंस कुल 30 नग मवेशी कीमती 1,50,000/ रूपये जप्त किया जाकर मवेशियो को सुरक्षार्थ मलगा कांजी हाऊस में सुरक्षार्थ रखवाया गया है तथा तीनो आरोपियों के विरूद्ध थाना रामनगर में अपराध क्र0 214/22 धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर कुशल मार्ग दर्शन एवं एसडीओपी महोदय कोतमा के निर्देशन में थाना के महोदय प्रभारी रामनगर निरी0 आर0के0 बैस के कुशल नेतृत्व में सउनि० विनोद नाहर, आर0 विनोद मरावी का सराहनीय योगदान रहा।