कालेज के प्राचार्य ने खाते से 3 हजार निकाल कर दी गालियां पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत

कालेज के प्राचार्य ने खाते से 3 हजार निकाल कर दी गालियां पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत


अनूपपुर

छात्र रामभुवन चंद्रवंशी पिता रघुवीर प्रसाद चंद्रवंशी ग्राम पंचायत बहपुर थाना अमरकंटक जिला अनूपपुर का निवासी हैं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय एव अनसूचित जनजाति थाना  अनूपपुर पहुँचकर इस बात की शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई कि मुझ उससे ब्लैंक चेक बुक में हस्ताक्षर कराकर मनमाने ढंग से पैसा निकालने व मां-बहन की जातिगत गाली-गलौज करने पर कार्यवाही की मांग की है

पीड़ित छात्र ने बताया कि संस्कार विधि महाविद्यालय में एल०एल०एम० फाईनल ईयर का छात्र है। मेरा दाखिला छात्रवृत्ति के तहत हुआ था, कॉलेज का फीस 25,000 ( पचीस हजार रुपये) जिसके बदले में ब्लैंक चेक बुक जिसका चेक बुक कमांक 892126 है, जिसमें हस्ताक्षर कराकर नवबोध चपरा के द्वारा लिया गया था. जिसमें 1000/-रु० मैने कॉलेज के खाते में फोन पे के माध्यम से जमा किया था और 550/-रु० रजिस्ट्रेशन फीस लखन सर के फोन पे नम्बर पर एल०एल०एम० द्वितीय वर्ष का दिया था तथा छात्रवृत्ति आने के बाद शेष 24.000/-रु० (चौबिस हजार रुपये) देना था। जिनकी छायाप्रति आवेदन पत्र में संलग्न है। जिसमें छात्रवृत्ति आने पर चेक को बैंक में 27,000/-रु० (सत्ताइस हजार रुपये) डालकर दिनांक 27.04.2022 को आहरित कर लिया गया है तथा कॉलेज में प्रिंसिपल नवोद चपरा से पूछे जाने पर उनके द्वारा कहा गया कि आपका 2,000/- रु प्रेक्टिकल फीस है और 1,000 /- रु० चेक बाउंस का है। घटना 2 अप्रैल 2022 का है यह कि मेरे द्वारा कहा गया कि जब प्रेक्टिकल पूरे छात्र जमा करेंगे तो पूरा पैसा जो आपका प्रेक्टिकल फीस है दिया जायेगा। आप पहले से मेरे खाते से पैसा क्यों निकाल लिये है। तो उनके द्वारा कहा गया कि तुम महरा जात के लोग हो बहुत बक बक करते हो और जातिगत मा बहन की गाली-गलौज करते हुए कॉलेज से हट जाने को कहा गया।

पीड़ित छात्र ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए  मुझे मेरा 3,000/-रु० जो मेरे बैंक खाते से अतिरिक्त निकाल लिया गया है उसे दिलाये जाने व कानूनी दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने की गुजारिश की गई है।

*इनका कहना है*

छात्र द्वारा जो शिकायत की गई है वह पूरी तरह मनगढंत एवं झूठी है हमारी संस्था द्वारा न तो ज्यादा रुपये लिए गए हैं न गाली दी गयी है।

*नवोद चपरा प्राचार्य संस्कार विधि महाविद्यालय अनूपपुर*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget