3 लाख 70 हजार रुपये धोखाधड़ी कर खाते से पैसे आहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर/चचाई
चचाई थानांतर्गत आवेदक श्री शिहारू सिंह पिता स्व0 चैता सिंह परस्ते उम्र 52 वर्ष निवासी अमलाई थाना चचाई के शिकायत आवेदन पत्र की जांच किया गया जांच पर पाया गया कि आरोपी सुमित शत्रुशाल एवं विजय सिंह के व्दारा आवेदक शिहारू सिंह से लोन पास कराने के बहाने ब्लैंक चेक, पैनकार्ड, वोटर आई डी, पास बुक अपने पास रख लिये आवेदक के खाता में मो0 नं0 7477211175 की जगह मो० नं० 9589241463 छल एवं कपट पूर्वक लिंक कराकर यू0पी0आई0 आई डी के माध्यम से आरोपी विजय सिंह स्वयं एवं अन्य लोगों के खाते में आवेदक के खाते से 3,70,000/- रूपये का आहरण एवं ट्रांसफर कर दिया गया जांच पर अपराध धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी ताहि0 एवं 66सी, 66डी आई टी एक्ट एवं 3 (2)5 एससी/एसटी एक्ट का कायम किया जाकर आरोपी विजय सिंह पिता स्वराज सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी अमलाई को 12 घण्टे के अंदर दिनांक 29/05/22 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेस किया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर अखिल पटेल (भा.पु.से), अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक राजन के कुशल निर्देशन में एवं एसडीओ(पी) अनूपपुर सुश्री कीर्ति सिंह बघेल के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक बी. एन. प्रजापति, उप निरीक्षक उदित नारायण मिश्रा, प्र के आर 110 शिव प्रसाद, प्र आर 112 अशोक बर्मन, चालक आरक्षक 259 अरविन्द परमार की सराहनीय भूमिका रही।