आकाशीय बिजली गिरने से 3 गंभीर 108 की सक्रियता से बची जान, अस्पताल में भर्ती
अनूपपुर/अमरकंटक
अमरकंटक थाना क्षेत्र अंतर्गत आज दोपहर लगभग 2:50 बजे ग्राम हर्रा टोला पोड़की में आकाशीय बिजली गिरने के कारण तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसकी सूचना आमजन द्वारा 108 एम्बुलेंस को दी गई। सूचना मिलते ही 108 के कर्मचारी ईएमटी मुकेश कुमार एवं पायलट राधेश्याम रजक ने बड़े ही सक्रियता के साथ मौके में पहुंचकर आनन फानन में तीनों घायलों को तात्कालिक उपचार मुहैया कराते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ में लाकर भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आकाशीय बिजली से घायल व्यक्तियों में पार्वती ढीमर पिता छग्गन उम्र 12 वर्ष, रंजीत पिता रामप्रसाद ,ओमप्रकाश पिता फूलचंद,जो घटना के शिकार हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक घायलों की स्थिति में सुधार होना बताया जा रहा है।