जिले में 2 मामले छत से गिरने से युवक की मौत, बांध में मिला वृद्ध का शव

जिले में 2 मामले छत से गिरने से युवक की मौत, बांध में मिला वृद्ध का शव


अनूपपुर

14 मई 2022 कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत ग्राम ताराडांड निवासी 22 वर्षीय एक युवक की विगत रात छत में सोते समय उठ कर चलते,अचानक छत से गिरने पर उपचार दौरान मौत हो गई वहीं चचाई थाना अंतर्गत चचाई बांध में एक वृद्ध का शव चचाई पुलिस ने बरामद किया जिसकी शनिवार की सुबह परिजनों द्वारा शिनाख्त की गई। दोनों घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार कोतवाली अनूपपुर से 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम ताराडांड निवासी 22 वर्षीय गंगा उराव पिता बैजनाथ उ़राव जो शुक्रवार की रात खाना पीना खाने बाद अपने भाई कृपाली उराव के साथ घर के ही छत पर सो रहा था रात 11:30 बजे अचानक उठ कर चलने दौरान छत से नीचे गिरने पर चोट लगने से बेहोश स्थिति में परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर उपचार हेतु भर्ती कराया जहां 14 मई रविवार की सुबह उपचार दौरान गंगा उराव की मौत होने की सूचना डियूटी डॉक्टर द्वारा जिला अस्पताल पुलिस चौकी को दिए जाने पर पुलिस द्वारा मृतक के सबका परिजनों के समक्ष पंचनामा कर डियूटी डाक्टर से शव परीक्षण कराकर मृतक के शव का अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की वही चचाई थाना अंतर्गत चचाई बांध में शनिवार की शाम एक अज्ञात वृद्ध का शव मिलने पर पुलिस द्वारा मृतक के शव का स्थल पर पंचनामा कर पहचान ना हो पाने के कारण जिला चिकित्सालय अनूपपुर के पीएम वार्ड के फ्रीजर में शव को सुरक्षित रखा कर सभी माध्यमों से प्रचार प्रसार किए जाने पर शनिवार की सुबह शहडोल जिले के धनपुरी थाना अंतर्गत ग्राम गरफदिया निवासी उत्तम कोल ने मृतक की पहचान अपने पिता मुन्ना पिता बुधनू कोल उम्र 55 वर्ष के रूप में होना बताते हुए परिजनों के साथ जिला चिकित्सालय अनूपपुर पहुंचकर चचाई पुलिस ने पहचान पंचनामा कर मृतक का शव परीक्षण कराया इस दौरान मृतक के छोटे पुत्र उत्तम कोल ने बताया कि उसके पिता मुन्ना को  11 मई को उसकी बहन की शादी का निमंत्रण कार्ड बांटने के लिए साइकिल से घर से ग्राम मेडियारास एवं चचाई के लिए निकले रहे हैं जो घर नहीं पहुंच पाए कल रात एक व्यक्ति के चचाई बांध में डूबने से मौत की सूचना पर पता करने दौरान उन्हें जानकारी मिल सकी,किन्तु वृद्ध सिंचाई बांध कैसे पहुंचा वह उसकी मौत कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं हो सका है जिसकी चचाई पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget