2 संचालित क्लीनिकों को स्वास्थ्य विभाग के जाँच दल ने किया सील
अनूपपुर
11 मई 2022 स्वास्थ्य विभाग के जाँच दल द्वारा दस्तावेज सही नही पाए जाने पर जैतहरी विकासखण्ड के ग्राम सिवनी में संचालित विश्वास क्लीनिक एवं ग्राम अमगवां में संचालित पाण्डेय क्लीनिक को अन्य कार्यवाही एवं जांच तक के लिए सील कर दिया गया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर ने विश्वास क्लीनिक के संचालक एस.के. विश्वास एवं पाण्डेय क्लीनिक के संचालक प्रसाद पाण्डेय को शैक्षणिक दस्तावेज एवं पंजीयन की जानकारी कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।