सेवानिवृत्त कर्मचारी से चिटफंड कंपनी ने ठगे 11 लाख रुपये, मामला हुआ दर्ज
अनूपपुर/कोतमा
अनूपपुर जिले के कोतमा थाने के दुलही बांध निवासी सोहनलाल जयसवाल ने थाने पर शिकायत करते हुए बताया था कि शांति जीवन रियालटी एंड ग्लोबल मार्केटिंग कंपनी एजेंट रामकृष्ण कश्यप तथा मैनेजर विनोद सिन्हा के द्वारा कूट रचित दस्तावेज देकर 11 लाख रुपए की ठगी कर ली गई है, कार्यकर्ता ने पुलिस को बताया कि बिजुरी कालरी मे ड्यूटी कर वर्ष 2015 में रिटायरमेंट हो गया, कपिलधारा कॉलोनी में रहने के दौरान रामकृष्ण कश्यप मेरे कॉलरी क्वार्टर के पास ही रहते थे, जिन से जान पहचान थी रिटायरमेंट होने के बाद ग्रेच्युटी का पैसा जमा करने बिजुरी सेंटर बैंक जा रहा था, तब कोतमा बस स्टैंड पर दिनांक 7:12 2015 को राम कृष्ण कश्यप मिले उनसे हाल चाल पूछने के बाद बताया कि पैसा जमा करने जा रहा हूं और यदि कोई अच्छी स्कीम होगी तो उसमें जमा करूंगा तब मुझे राम कृष्ण कश्यप द्वारा बताया गया कि मैं शांति जीवन रियल्टी एंड ग्लोबल मार्केटिंग कंपनी का एजेंट हूं अच्छी कंपनी है इसमें आपको हर माह करीब ₹50000 मिलेगा तब मैं उनकी बात बहकावे में आकर सहमत हो गया और दूसरे दिन दिनांक 8:12 2015 को पुनः बस स्टैंड पर मिले रामकृष्ण कश्यप के साथ विनोद सिन्हा भी थे जिनका परिचय रामकृष्ण ने करवाया था और बताया था कि विनोद सिन्हा कंपनी के मैनेजर है, तब मैंने अच्छी स्कीम समझ कर उक्त दोनों लोगों के बहकावे में आकर एक चेक हस्ताक्षर करके कुछ कागजात विनोद सिन्हा व राम कृष्ण को दे दिया था जिसमें उन्होंने ₹10 लाख चेक में भरा जिसके बाद करीब 6-7 मेरे खाते में ₹50000 की राशि आई उसके बाद कई माह तक पैसा नहीं आया एजेंट मैनेजर द्वारा मुझे जमा पैसे की शांति ग्लोबल मार्केटिंग के हस्ताक्षर युक्त 13, 12 2015 को रसीद दी गई ,एजेंट रामकृष्ण कश्यप व विनोद कुमार सिन्हा से पैसों के संबंध में पूछा तो कश्यप द्वारा बताया गया कि पूरा पैसा शांति जीवन रियल्टी एंड ग्लोबल मार्केटिंग कंपनी में जमा कर दिया है पैसा अब मांगने पर नहीं दे रहे हालांकि शिकायतकर्ता ने बताया ₹100000 इन्होंने 10 ₹20000 करके और ले लिए थे फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने एजेंट व मैनेजर के विरुद्ध 420 467 468 471 120 बी के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।