अज्ञात मेटाडोर की टक्कर से 1 की मौत 1 घायल अस्पताल में भर्ती
अनूपपुर/ जैतहरी
अनूपपुर जिले के जैतहरी,जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम झाईताल निवासी काजल गुप्ता पिता राजेश गुप्ता उम्र लगभग 12 वर्ष अपने पिता जी के साथ दुपहिया वाहन क्रमांक सी जी 10 EB 4596 से झाईताल से केवई बेरियर जा रहे थे जो सोन नदी के आगे धुरवासिन मार्ग में अज्ञात मेटाडोर की जोरदार ठोकर मारते हुए भाग निकला जिसमे उसकी सुपुत्री काजल की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई वही घायल अवस्था मे राजेश को एम्बुलेंस की सहायता से ईलाज के लिए भालूमाड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जैतहरी व भालूमाड़ा पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है ।