PWD की सड़क तोड़कर बिना आवश्यकता भ्रष्टाचार करके करा दिया पुलिया का निर्माण
अनूपपुर जनपद पंचायत में लतार ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव भ्रष्टाचार मे डूबा..?
अनूपपुर
*आवश्यकता ना होने के बावजूद जबरन पुलिया का निर्माण*
अनूपपुर जिला की जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत लतार वर्षों से तरह तरह के भ्रष्टाचार की जननी के रूप मे विख्यात है। इसी कड़ी में सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत लतार से सटा हुआ पी. डब्ल्यू .डी.का रोड है। सरपंच सचिव के मास्टर प्लान ने पी डब्ल्यू डी की रोड को तोड़कर साढ़े सात लाख रूपये की लागत से बनने वाली पुलिया के निर्माण के लिए ठेकेदार को स्थल मुहैया कराया।
*पुलिया निर्माण में गड़बड़ झाला*
पुलिया निर्माण में संबंधित एजेंसी ने गुणवत्ता को ताक पर रख मनमानी तरीका से कार्य को अंजाम दिया गया।शासन द्वारा मापदंड गाइडलाइन का पालन नहीं हुआ।
*निर्माण एजेंसी उपयंत्री सरपंच सचिव मौके पर नदारत*
निर्माण स्थल पर संबंधित एजेंसी का कोई भी ब्यक्ति नही सिर्फ़ ठेकेदार के मजदूर व गुर्गे रहे मौजूद।पुलिया निर्माण मे नींव की खुदाई कम की गई है लोहा सीमेंट रेता स्टीमेट के अनुरूप कार्य नही किया गया है।ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच सचिव इंजीनियर पुलिया निर्माण के दौरान कोई नहीं दिखाई दिया।ठेकेदार के माध्यम से काम करवाया जा रहा है।
*ग्रामीणों की जिला पंचायत सी ई ओ से मांग*
लतार ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने की मांग उच्च अधिकारी के द्वारा पुलिया निर्माण में हुई भारी अनियमितता की जांच की जाये दोषियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाये।
*पी डब्ल्यू डी के बगैर परमिशन के सड़क तोड़ा गया*
प्रदेश एवं जिला का यह पहला नमूना ग्राम पंचायत लतार मे देखने को मिला है कि राज्य सरकार की सड़क को तोड़कर पंचायत समिति के द्वारा.पुलिया निर्माण किया गया है।
*इनका कहना है*
बगैर परमिशन के पी डब्ल्यू डी की सड़क पर पुलिया निर्माण नहीं हो सकता ओ ने सी के बाद ही निर्माण संभव आपके द्वारा जानकारी मिली है जांच उपरांत कार्यवाही होगी।
*एक्का एसडीओ जनपद पंचायत अनूपपुर*
दूरभाष के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया लेकिन जनपद पंचायतceoऊषा किरण गुप्ता ने फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा।
*ऊषा किरण गुप्ता सीईओ जनपद पंचायत अनूपपुर*