फल खाली करके वापस जा रहा प्लास्टिक के खाली कैरेट से भरा ट्रक में लगी आग
अनूपपुर
अनूपपुर जिला मुख्यालय अमरकंटक चौक वार्ड़ नं. 12 में दोपहर में 12.30 के लगभग अमरावती महाराष्ट्र का अशोक लीलैंड ट्रक MH46 BU0263 जो अनूपपुर अंगूर खाली करके प्लास्टिक के खाली कैरेट खाली लेकर वापस जा रहा था मौके पर मौजूद लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरकंटक चौराहा में एक बिल्डिंग दुकान में गाड़ी रोककर बिल्डिंग करवा के जैसे ही निकला और गाड़ी को किनारे खड़ा करके होटल में नाश्ता करने चले गए कुछ देर बाद गाड़ी के पीछे हिस्से से आग और धुंआ देखकर गाड़ी में आग लगने की खबर ड्राइवर और दुकानदारों को लगी जैसे लोग कुछ समझ पाते ट्रक में आग बहुत तेज से पकड़ ली। प्लास्टिक के कैरेट के कारण बहुत ही जल्द आग पकड़ ली गाड़ी में आग जलता देख लोगो ने नगरपालिका फायर ब्रिगेड और कोतवाली कॉल किया गया और मोहल्ले वासी बाल्टी में पानी भर भरकर ट्रक की आग बुझाने लगे कुछ लोग घर का बोर चालू करके पाइप के द्वारा ट्रक की आग बुझा दी मगर घटना स्थल से मात्र 2 किलोमीटर दूर नगरपालिका से फायर ब्रिगेड 45 मिनट बाद पहुँचा। तब तक आग 80% बुझ चुकी थी। गाड़ी में रखे सामान और ट्रक का लाखो का नुकसान हुआ है। मगर बड़ी घटना होते हुए बच गई।
इनका कहना है*
अचानक आग गाड़ी में लग गयी गाड़ी में आग कैसे लगी बिल्कुल पता नही चल पाया हम लोगो ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ लोगो का कहना है कि चद्दर में बिल्डिंग कराने की वजह से लोहा गर्म था और उसी पर प्लास्टिक का कैरेट रखे होने से ट्रक में आग लग गयी।
*बसोर राजपाल ट्रक ड्राइवर*
हमारी बिल्डिंग दुकान में तट्रक ड्राइवर बिल्डिंग कराने आया था मगर हमने बिल्डिंग करने के लिए मना कर दिए जैसे ही दुकान से गाड़ी आगे बढ़ी अचानक गाड़ी पर आग लग गयी।
*कैफ बबलू भाईजान बिल्डिंग दुकानदार अनूपपुर*
लोगो से सूचना प्राप्त हुई कि अमरकंटक चौराहा में एक ट्रक में आग लग गयी है हम लोगो फायर ब्रिगेड को कॉल करके पुलिस बल सहित मौके पर पहुँच कर मोर्चा संभाल लिए मोहल्ले वासियों की सूझ बूझ के कारण आग पर काबू पा लिया गया है।
*प्रवीण साहू प्रभारी कोतवाली अनूपपुर*