सीएम हेल्पलाईन की शिकायत बंद कराने के नाम रुपये मांगने वाले के खिलाफ FIR दर्ज

सीएम हेल्पलाईन की शिकायत बंद कराने के नाम रुपये मांगने वाले के खिलाफ FIR दर्ज


अनूपपुर 

सीएम हेल्पलाईन में शिकायत कर उसे बन्द कराने के एवज में अनुचित राशि की मांग किए जाने पर शिकायतकर्ता मुकेश कुमार निवासी के-28 गली नं. 4 बजीरावाद दिल्ली के विरुद्ध ग्राम पंचायत कटकोना के वर्तमान सचिव श्री बृजेश तिवारी द्वारा एफ.आई.आर. दर्ज कराइ गई है। ग्राम पंचायत कटकोना के सचिव बृजेश तिवारी ने दर्ज एफ.आई.आर. की शिकायत में उल्लेखित किया गया है कि सीएम हेल्पलाईन शिकायत क्रमांक 17008281 को बन्द कराने के एवज में शिकायतकर्ता मुकेश कुमार दिल्ली द्वारा सीएम हेल्पलाईन शिकायत बन्द कराने के लिए 10 हजार रुपये की मांग की जा रही थी। जिस पर फरियादी ग्राम पंचायत सचिव श्री बृजेश तिवारी द्वारा कहा गया कि मैं इतना पैसा नहीं दे पाउंगा, जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा कहा गया कि 5 हजार दोगे तो शिकायत बन्द करूंगा। इससे कम दोगे तो सीएम हेल्पलाईन में शिकायत बन्द नहीं करूंगा। शिकायत में यह उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत बेलियाछोट में भी शिकायतकर्ता द्वारा सीएम हेल्पलाईन में शिकायत की गई थी, जिसके एवज में वहां के सचिव श्री रामनरेश सोनी द्वारा 2 हजार उसके बताए गए खाते में भेजा गया। तब जाकर शिकायतकर्ता ने सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायत बंद कराई। इसी प्रकार जनपद पंचायत कोतमा एवं अनूपपुर के कई ग्राम पंचायतों में 181 पर सीएम हेल्पलाईन में शिकायत करके शिकायतकर्ता द्वारा पैसे की मांग की जाती है, जिस पर संबंधित शिकायतकर्ता के अनुचित मांग की मोबाइल रिकार्डिंग प्रस्तुत करते हुए शिकायतकर्ता के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई है, जिस पर थाना बिजुरी द्वारा अपराध धारा 385 ता.हि. का पाए जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget