रेलवे की तानाशाही रवैये से जनता ने किया रेल रोको आंदोलन प्रभावित रही ट्रेनें
अनूपपुर/बिजुरी
अनुपपुर जिले के बिजुरी रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली लगभग सभी यात्री ट्रेनों के परिचालन लाकडाउन के दौरान पिछले 2 सालों से बंद होने से नाराज नगर के लोगो ने रेल्वे संघर्ष समिति के तत्वाधान मे बंद यात्री ट्रेनों को पुनः चलाने के लिए एक बृहद रेल रोको आंदोलन किया है। इस दौरान बिजुरी से होकर गुजरने वालो मालगाड़ियों को रोककर आगे नही जाने दिया जा रहा है। वही मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस एवं रेलवे के जवान रेल्वे के जवान भारी संख्या मे मौजूद रहे। इसके पहले कई दिनों से रेलवे संघर्ष समिति ने रेलवे को ज्ञापन देकर अल्टीमेटम दे चुका था कि अगर 29 अप्रैल तल मांगे पूरी नही हुई तो रेल रोको आंदोलन किया जाएगा। अभी अधिकारियों की समझाइश के बाद आंदोलन समाप्त कर दिया गया है आंदोलन करने वाले लोगो ने कहा है कि अगर 15 दिन में हमारी मांगे पूरी नही हुई तो और बड़ा रेल रोको आंदोलन किया जाएगा।