मंडी में चल रहा मैसेज का खेल महुआ से भरा पिकअप उड़नदस्ता ने खोली पोल

मंडी में चल रहा मैसेज का खेल महुआ से भरा पिकअप उड़नदस्ता ने खोली पोल


इंट्रो- भ्रष्टाचार तो हर जगह हावी है लेकिन कृषि उपज मंडी ने तो भ्रष्टाचार की सारी हदें ही पार कर दी सरकार को चूना लगाने के लिए इन्होंने हाईटेक तरीके से वसूली का काम जारी किया यहां पर पदस्थ कर्मचारियों अधिकारियों ने रसीद की जगह मैसेज से एंट्री कर वाहनों को खुली छूट दे दी, जिसका खुलासा उड़नदस्ता की टीम ने किया है।

अनूपपुर 

वैसे तो कृषि उपज मंडी के कई कारनामे सामने आते रहे हैं लेकिन इस बार जो कृषि उपज के मंडी के अधिकारी व कर्मचारियों ने किया है वह संभाग में चर्चित है दरअसल 25 अप्रैल को कृषि उपज मंडी के उड़नदस्ता टीम ने बुढार में 135 बोरी महुआ वह पिकअप पर कार्यवाही की है! कृषि उपज मंडी उपसंचालक रीवा के निर्देशन पर उड़नदस्ता टीम ने बताया कि  पिकअप चालक भोला सिंह गौड़ पिता जीवन लाल सिंह गौड़ उम्र 28 वर्ष जिसका वाहन क्रमांक एमपी 18 जी ए 4599 था, ड्राइवर ने बताया कि वनोपज महुआ फूल 130 बोरी अजय गुप्ता उर्फ अज्जू गुप्ता निवासी बुढार के दुकान से लौडकर भंडारण के लिए कृष्णा कोल्ड स्टोरेज मेडियारास ले जाना था, हालाकी महुआ संबंधित मौके में दस्तावेज उड़नदस्ता की टीम के द्वारा मांगने पर ड्राइवर के द्वारा यह कहा गया कि मेरे पास तो कोई भी दस्तावेज नहीं है मेरे मालिक द्वारा यह बताया गया था कि मैंने कृषि उपज मंडी को मैसेज कर दिया  है, अब कोई भी दिक्कत नहीं आएगी यह माल लेकर कहीं भी जा सकते हो जिस पर उड़नदस्ता की टीम ने मौके पर ही पंचनामा बनाते हुए कार्यवाही की है सवाल ये उठता है क्या शहडोल संभाग में इसी तरह का मैसेज का खेल खेला जा रहा या फिर कृषि उपज मंडी के द्वारा उसके शुल्क भी वसूले जा रहे हैं यह सब जांच का विषय है उड़नदस्ता की टीम ने इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी है अधिकारियों द्वारा नोटिस जारी कर कृषि उपज मंडी के अधिकारियों कर्मचारियों से जवाब मांगेगी।

*बर्षों से चल रहा था खेल*

जब उड़नदस्ता ने छापामार कार्रवाई करते हुए वाहन को पकड़ा जब इसकी जांच की तो पता चला कि कृषि उपज के अधिकारियों कर्मचारियों की मिलीभगत से मैसेज का खेल वर्षों से चल रहा है हालांकि इस खेल में राजस्व का काफी नुकसान हुआ है उड़नदस्ता के प्रभारी ने बताया कि इसकी जांच की जाएगी वही और भी साक्ष्य  जुटाए जा रहे हैं कि आखिर या खेल और इस खेल के पीछे कौन-कौन से लोग शामिल है,  देखना होगा कि या खुलासा कब तक हो पाता है ! सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही इस कार्रवाई के बारे में कृषि उपज के मंडी के अधिकारियों कर्मचारियों को पता चला उन्होंने अपने बीमारी का बहाना बताते हुए छुट्टी ले ली है।

*इनका कहना है*

पिकअप में रखे 130 बोरी महुआ कुछ अब किया है ड्राइवर ने पूछताछ पर बताया कि मैसेज के द्वारा जानकारी मिलती थी कि कृषि उपज मंडी में एंट्री हो चुकी है अब कोई वाहन नहीं पकड़ेगा हम ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया है उन्हीं के द्वारा आगे की कार्यवाही की जाएगी !

*बीएस सिंह उड़नदस्ता प्रभारी रीवा*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget