खेत में गेहूं की पाराली में आग लगाने पर राहगीर की स्कूटी जलकर खाक
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के 12 किलोमीटर दूर संतोष पटेल ग्राम कोड़ा पोस्ट पिपरिया जिला अनूपपुर निवासी द्वारा अपने खेत में गेहूं की पराली में आग लगाने से पूरी क्षेत्र में आग फैल गया वही अगल-बगल के किसानों की फसलें भी बाल-बाल बचा वही मुख्य रोड से कासा से निमंत्रण देकर आ रहे लक्ष्मी कोल पुरानी बस्ती अनूपपुर जो कि संतोष पटेल का खेत रोड से लगा हुआ है और इस चिलचिलाती धूप में वह अपने खेत में आग लगा दिया जिससे रोड में चलते राहगीर भी बाल बाल बचे एवं संतोष एवं उसके साथ बैठे व्यक्ति भी बाल बाल बचे वही उनका स्कूटी जलकर खाक हो गया वही लक्ष्मी रौतेल अभी दिसंबर में ही लगभग 1 लाख से ऊपर की स्कूटी लिये थे।