बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, सड़क लोक तंत्र में नागरिकों की बुनियादी जरूरतें- भपेश


बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, सड़क लोक तंत्र में नागरिकों  की बुनियादी जरूरतें- भपेश


*विधानसभा, ग्राम  स्वराज अभियान समिति की बैठक संपन्न हुआ*

उक्त आशय की जानकारी देते हुए वरिष्ठ गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता भूपेश शर्मा ने बताया कि कोतमा विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नागरिकों के साथ कोतमा विधान सभा क्षेत्र में समाज परिवर्तन की दिशा में सार्थक पहल हेतु व्यापक सर्वे कर क्षेत्र में  बुनियादी समस्याओं को चिन्हित करने एवं उनके समाधान के लिए लगातार पहल करने की आवश्यकता विगत अनेक वर्षों से क्षेत्रीय  सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा महसूस किया जाता रहा है।  

इसी तारतम्य में क्षेत्र के साजिक कार्यकर्ताओं  ने एक सामूहिक सभा का आयोजन कर संकल्प लिया कि क्षेत्र के बुनियादी समस्याएं जैसे  बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क, जो कि लोक तंत्र में नागरिकों  की बुनियादी जरूरतें है, इसके बावजूद भी  यह आम नागरिकों के लिए बड़ा संकट बना हुआ है। जिसके समाधान हेतु यह   उठाया गया यह कदम है।

आगे इस बैठक के संदर्भ में जानकारी   देते हुए श्री शर्मा ने बताया की कोतमा विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान हेतु सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा सघन रूप से सर्वे एवं संपर्क जारी है, इस अभियान को गति देने एवं नई रणनीति बनाने प्रदेश भर के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओ के साथ एक बैठक की  प्रमुख साथियों के साथ की गई।

 इस बैठक में  क्षेत्रीय कार्य कर्ताओं सहित प्रदेश  भर से प्रमुख के जाने-माने हस्तियों का भी  मार्गदर्शन  प्राप्त हुआ ।

मुख्य अतिथि के रूप में उमरिया से पधारे वरिष्ठ सर्वोदयी, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार, लेखक एवं साहित्यकार श्री संतोष कुमार द्विवेदी  बैठक में उपस्थित  नव युवकों से बातचीत कर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा की समस्याओं के अंबार हैं लेकिन समाधान के लिए आप लोगों ने क्या पहल किया? समस्या तो बनी ही रहेगी जब तक आप हम सब मिलकर समाधान के लिए रास्ते नहीं निकालेंगे। आगे इस सभा को संबोधित करते हुए संतोष जी ने अपने उद्बोधन में अलग-अलग गांव से आए युवा साथियों से आग्रह किया है की आप लोग अपने अपने  पंचाय में ग्राम सभा को मजबूत कीजिए। ग्रामसभा के माध्यम से स्थानीय समस्याओं के लिए प्रस्ताव पारित करिए। और विधिवत शासन प्रशासन के सामने दृढ़ता से अपनी बात रखिए। इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं होता तब हम गांधी विचार के रास्ते सत्य और अहिंसा को ध्यान में रखते हुए जन आंदोलन के माध्यम से समाधान के रास्ते तलाशेंगे और आपकी यह समस्या हम सब की समस्या है इसके समाधान के लिए हम सब आपके साथ  हैं।

बसरते हमारा लक्ष्य निस्वार्थ होना चाहिए और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हम सब एक साथ खड़े होंगे तो निश्चित रूप से हमें रास्ता मिलेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता दमोह से पधारे देशभर में जल जंगल जमीन के मुद्दों को लेकर किसानों, युवाओं व महिलाओं के बीच लगातार सरकार से बातचीत करने वाले एवं सामाजिक मुद्दों पर हर समय अपनी लेखनी से सशक्त टिपणी करने  वाले वरिष्ठ लेखक, साहित्यकार एवं पत्रकार श्री नन्दलाल सिंह जी ने कहा की हम सबकी जिम्मेदारी है ग्राम सभा में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी हो । इस के लिए हमे  हल्दी चावल  लेकर हम जैसे युवाओं को अपने अपने गांव में ग्राम सभा के दिन ग्रामवासियों को निमंत्रण देना चाहिए और ग्राम सभा में हम सबकी भागीदारी को सुनिश्चित करना चाहिए । ग्रामसभा सशक्त होगा तो समस्या का समाधान होगा दूसरी बात उन्होंने यह भी कहा एक होती है पार्टी पॉलिटिक्स दूसरी होती है पब्लिक पॉलिटिक्स । राजनीतिक पॉलिटिक्स पार्टी के विधायक और सांसद जीत कर जनता के वोट से सत्ता में जाते हैं और वे अपने आप को स्वयं कहीं भाजपा के विधायक और सांसद  तो कोई स्वयं को कांग्रेस की विधायक और सांसद साबित करने लगते हैं। यह सरासर गलत है, चाहे जिस पार्टी के सांसद विधायक  हों लेकिन हैं तो वह  जनता के जनप्रतिनिधि इसी लिए उन्हें सिर्फ जनता की बात करनी चाहिए । जो आज नहीं कह पा रहे या नहीं कर पा रहे हैं। उसी कारण हम सब संकट में  हैं। दूसरी पब्लिक पॉलिटिक्स जिसमें आप हम सब आते हैं जिसमें जनता की बात व जनता का काम करना चाहिए।  आगे आपने कहा कि आप सभी युवाओं के बीच मुझे आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इस बैठक में आप सब नौजवान साथी बेरोजगारी की बात को जोड़ते हैं, उन्होंने कहा सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी की है जिसके कारण आज हम संकट में हैं।  निश्चित रूप से जिन समस्याओं की बात हम कर रहे हैं उसमें जल संकट हम सबके लिए बहुत बड़ा है नदियों में पानी रोक कर किसानों को दिया जाता है तो 50 फीसदी तक बेरोजगारी समाप्त होगी । आप सब इस पहल को आगे बढ़ाइए हम आपके साथ हैं ।

गांव गांव से आए हुए सभी नौजवान साथियों ने अपने अपने गांव के मुद्दों पर प्रकाश डाला जिसको लेकर गहन विचार विमर्श हुआ । आने वाले 20 अप्रैल को सभी साथी पुनः एकत्रित होंगे और शासन प्रशासन के सामने लिखित रूप से अपनी बात रखेंगे। लोकतंत्र में जनता की भागीदारी सुनिश्चित है लोक सेवकों को लोगों के प्रति सतर्क होकर समस्या का समाधान करना चाहिए। अगर यह सब नहीं होता है तो इस पूरे मुद्दे को जिन्होंने अपने सर्वे के माध्यम से उठाया है वरिष्ठ गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता भूपेश शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ब्लॉक तहसील एवं जिला के प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर बात रखेंगे । इसके बाद भी अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम सब गांधी के रास्ते अहिंसात्मक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिसमें सभी नौजवान साथियों ने अपनी सहमति व्यक्त की है । इस बैठक में मुख्य रूप से  शहडोल से वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता राजेश मानव, ग्राम कोठी से अंकुल मिश्रा, छबीलाल, सेमरा से विनोद मिश्रा, बिजुरी से पप्पू त्रिपाठी, के. ध्रुव, ऋषभ, फुनगा से दिवस पांडे, बेलिया बड़ी से श्याम मिश्रा, खामरोध से  ललन जी,पचखुरा से   दिनेश केवट , बुरहानपुर से शिवनारायण  आदि प्रमुख साथियों ने अपने क्षेत्र के प्रतिनिधि की तौर  पर अपनी बात रखी। इस बैठक में पूरे क्षेत्र से 30 युवकों  सहित प्रमुख  रूप से अनूपपुर से चंद्रशेखर सिंह, ग्वालियर से  सुशील सिंह, जबलपुर से  टीकाराम लोधी, एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।



Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget