जिले की बेटी का सिविल जज में हुआ चयन, लोगो ने दी बधाइयां

जिले की बेटी का सिविल जज में हुआ चयन, लोगो ने दी बधाइयां

*21 वी रैंक के साथ जगह बनाई दिव्यानी परिवार में खुशी का माहौल*


अनूपपुर

जिले के वरिष्ठ समाजसेवी भाजपा नेता स्व एम. एन. सिंह जी की पोती एवं  स्व जितेंद्र बहादुर सिंह ( पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष , जिला अनूपपुर,मध्यप्रदेश ) निवासी बदरा , की सुपुत्री दिव्यानी सिंह को सिविल जज मैं चयन हुआ है इससे परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है। 

*सेल्फ स्टडी कर बनाई जगह*

दिव्यानी सिंह ने बताया कि प्राथमिक व हाई सेकेंडरी की पढ़ाई सरस्वती शिशु मंदिर बदरा व कोतमा मे पूरी की इसके बाद बी एल एल बी की पढ़ाई नेशनल ला यूनिवर्सिटी आसाम तथा एलएलएम की पढ़ाई हिदायतुल्लाह यूनिवर्सिटी रायपुर से कंप्लीट की है इसके बाद मैंने 1 साल पढ़ाया जो मेरे प्रिपरेशन के लिये  एक अच्छा अनुभव रहा है। खुद से स्टडी कर सिविल जज की परीक्षा पास की जिसमें मुझे 21 रैक मे जगह मिला 

*मां और भाई का सपोर्ट*

मेरे चैन में सबसे बड़ा सपोर्ट मां रोमा सिह और भाई अनिरुद्ध सिंह का है जिन्होंने मेरे प्रिपरेशन पर पूरा साथ दीया उनके सपोर्ट के बिना  मैं आज यहां तक नहीं पहुंच पाती सारा क्रेडिट मैं अपने मां और भाई को देना चाहूंगी। 

*पेसेन्स बहुत जरूरी*

दिव्यानी सिंह ने बताया कि जो प्रतिभागी तैयारी कर रहे हैं हार्ड वर्क बहुत जरूरी है साथ ही अपना पेसेन्स अपने साथ रखें क्योंकि कंपटीशन के एग्जाम है पेशंस ज्यादा जरूरत है जिसके चलते आपको सफलता जरूर मिलेंगे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget