पुलिस द्वारा अवैध रूप से रेत परिवहन करने कर रहे वाहन को किया गया जप्त

पुलिस द्वारा अवैध रूप से रेत परिवहन करने कर रहे वाहन को किया गया जप्त


अनूपपुर/कोतमा

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के द्वारा अवैध कारोबारियों एवं अवैध रेत परिवहन भण्डारन एवं उत्खन्न करने वाले रेत माफिया के विरूद्ध निरंतर अभियान चलाया जा रहा है इसी अनुक्रम में अभियान के तहत दिनांक 21.04.2022 को थाना प्रभारी कोतमा अजय कुमार हमराह स्टाफ के जरिये मोबाईल पर सूचना प्राप्त हुई की एक डग्गी में अवैध रेता लोड है जो ग्राम गढ़ी मे ग्रामिणो द्वारा रोका गया है कि सूचना की तस्दीक हेतु ग्राम गढ़ी निगवानी रोड मिनी बांध के पास पहुँच कर वाहन क्रमांक MP65GA-2182 में रेता लोड था तथा डग्गी चालक धरम सिंह पिता भोला सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी बसखली से रेत के संबंध में गवाह पंचान चित्रधारी साहू, लालमन साहू, मुकेश साहू वीरेन्द्र साहू सभी निवासी गढ़ी के समक्ष 21.49 बजे पूछताछ किया गया जो बताया कि उक्त रेत पचखुरा घाट केवई नदी से लोड कर कोतमा ले जा रहा हूँ मौके पर मोबाईल में ई.टी.पी. क्र. 6749900146 दिनांक 21 अप्रैल 2022 के 20.56 बजे जारी होना दिखाया ई.टी.पी विवरण में लोड रेत कोतमा स्टाक से कोतमा बुढानपुर होते हुये अनूपपुर तक ले जाया जाना प्रिंट है जिससे डग्गी उपरोक्त मे लोड रेत एवं ई.टी.पी में भिन्नता पाये जाने लोड रेत प्रथम दृष्टया चोरी युक्त रेत उत्खन्न कर परिवहन करते हुये पाये जाने से आरोपी चालक धरमदास सिंह गोड़ निवासी बसखली एवं वाहन मालिक के विरूद्ध धारा 379,414 भा.द.वि. 4/21 खान खनिज अधिनियम का घटित करना पाये जाने पर अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया। अवैध रेत परिवहन की उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल,अति,पुलिस अधीक्षक अभिशेक राजन के मार्गदर्शन मे एसडीओपी कोतमा एस एस सिंह बघेल के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतमा निरी, अजय कुमार, सउनि लियाकत अली, बृजेश पाण्डेय, अमित धारू आर. 208 कृपाल सिंह आर. चालक 575 दिनेश किराड़े द्वारा उक्त कार्यवाही की गई।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget