छात्रा की जगह छात्र मुन्ना भाई बनकर कालेज में पेपर देते हुआ गिरफ्तार

छात्रा की जगह छात्र मुन्ना भाई बनकर कालेज में पेपर देते हुआ गिरफ्तार


अनूपपुर

दोस्ती के किस्से आपने बहुत सुने होगे , इस बार भी ऐसा ही एक और कारनामा एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के लिए कर डाला हालाकि वो इसमें सफल होता उसके पहले की उसको पकड़ लिया गया है और पुलिस के हवाले कर दिया गया है पुलिस ने भी उस पर आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। 

यह पूरी घटना तुलसी महाविद्यालय की है जहा पर एक छात्र ने अपनी ही दोस्त के लिए उसकी परीक्षा देने चला गया, पेपर शुरू ही हुआ था की परीक्षा कमरे में उपस्थित छात्रो की उपस्थिति ली जाने लगी, तभी हस्ताक्षर करने के दौरान उसके ये होशियारी पकड़ी गई।  फिर क्या था परीक्षा प्रभारी ने उसको प्राचार्य के रूम में लाकर बैठाई और पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी ने पुलिस को बताया है की उसके दोस्त की तबियत खराब होने के चलते वह अपनी दोस्त का पेपर देने चला गया था। गिरफ्तार छात्र भी तुलसी महाविद्यालय के बीएससी फाइनल ईयर का छात्र है। 

इस पूरी कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के निर्देशन में कोतवाली प्रभारी , सब इंस्पेक्टर प्रवीण साहू, सब इंस्पेक्टर सोनम सोनी के अलावा, राम खेलावन यादव, महेन्द्र राठौर की महत्वपूण भूमिका रही है। 

पुलिस ने प्रिसिपल की शिकायत पर रमा शंकर पिता ईश्व गुप्ता उम्र 20 वर्ष निवासी पड़ौर थाना भालूमाड़ा को 26 अप्रैल को तुलसी महाविद्यालय में चल रहे सेकंड इयर राजनीति शास्त्र के पेपर में अपनी दोस्त भालूमाड़ा निवासी प्रभा तिवारी जो की तुलसी कॉलेज में सेकंड इयर की छात्रा है उनकी जगह रमाशंकर गगुप्ता को पेपर देते पकड़ा है। 

कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420 व 3/4 मध्य प्रदेश परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

*इनका कहना है*

कालेज में छात्रा के बदले छात्र परीक्षा दे रहा था जिस दौरान वह पकड़ा गया जिस पर पुलिस को बुलाकर छात्र को सौप दिया गया है। जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की है।

*विक्रम सिंह प्राचार्य तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर*



Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget