पेट्रोल पंप पर लूट और हत्या का प्रयास करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
दिनांक 24.03.2022 को मॉ विरासिनी पेट्रोल पम्प अनूपपुर में लूट की घटना को अंजाम देने वाले कुख्यात आरोपी गिरफ्तार,
आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक शहडोल जोन, शहडोल द्वारा अनूपपुर पुलिस एवं शहडोल पुलिस का चलाया जा रहा था ‘‘ज्वाइंट ऑपरेषन’’
कुख्यात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक शहडोल जोन, शहडोल द्वारा 90,000/-रुपये नगद ईनाम की, की गयी थी उद्घोषणा, थाना कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत दिनांक 24.03.2022 की रात्रि करीब 11ः30 से 11ः45 के बीच मॉ विरासनी पेट्रोल पम्प शहडोल रोड अनूपपुर में 04 व्यक्ति जो दो मोटर सायकल में सवार थे। उनके द्वारा पेट्रोल पम्प के कर्मचारी प्रकाष यादव से पैसों की मांग की गई। प्रकाष यादव द्वारा पैसा देने से मना करने पर एक व्यक्ति द्वारा कट्टा निकाल कर प्रकाष यादव के गले में सामने लगा दिया तथा दूसरे व्यक्ति के द्वारा चाकू से उसके बायें पैर की जांघ में तीन-चार वार किया गया, इसी बीच तीनों व्यक्तियों ने प्रकाष यादव के पैंट के जेब में रखे 15,000/- रूपये निकालकर लूट लिए और कट्टे से फायर करते हुये भाग गये। जिस सूचना पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्र0 161/22 धारा 394, 34 भादवि0 के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना की लूट एवं चाकू बाजी से संबंधित होने से अत्यंत संवेदनषील प्रकृति की थी। घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष श्री अभिषेक राजन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री कीर्ति बघेल के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया गया।
घटना स्थल का निरीक्षण, घटना स्थल में लगे सीसीटीव्ही का निरीक्षण से यह तथ्य सामने आया यह चारो आरोपी 01. पिन्टू यादव पिता अयोध्या यादव उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम हरर्दी थाना सोहागपुर जिला शहडोल 02. अनिल यादव पिता ठिनिया यादव उर्फ सोहन यादव उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम हरर्दी थाना सोहागपुर जिला शहडोल 03. बेटू उर्फ राजन पिता लल्ला यादव उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम हरर्दी थाना सोहागपुर जिला शहडोल 04. लल्ला उर्फ भस्मा उर्फ भैया पिता नेमचंद यादव उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम हरर्दी थाना सोहागपुर जिला शहडोल हैं। जिनके द्वारा इस क्षेत्र में पूर्व में कई गंभीर घटनाओं को अंजाम दिया गया है। जिससे इस क्षेत्र में काफी दहषत एवं आतंक का माहौल है।
शहडोल जोन के कुख्यात अपराधियों की धर पकड के लिये अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री दिनेश चन्द्र सागर एवं पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में लगातार शहडोल एवं अनूपपुर की पुलिस टीमें संयुक्त रुप से सक्रिय थी । उनके कुशल नेतृत्व् एवं मार्गदर्शन की परिणिति यह रही कि इन हथियार बन्द बदमाशों को पकडने में शहडोल पुलिस को सफलता मिली इन बदमाशों की गंभीरता का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये अति0 पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन द्वारा लगभग 90ए000ध्. रुपये का ईनाम विभिन्न आपराधिक प्रकरणों के परिप्रेक्ष्य में जारी किये गये थे । पुलिस द्वारा सतत पेट्रोलिंग करते हुये क्षेत्र में इनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी । इन बदमाशों को पकडने के लिये विशेष टीमों का गठन किया जाकर तत्परता पूर्ण प्रयास किये जा रहे थे ।
इसी अनुक्रम में थाना प्रभारी सोहागपुर को विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली कि ग्राम हर्री के जंगल में यह बदमाश देखे गये हैं इस सूचना के आधार पर विशेष टीमें गठित की जाकर जंगल की ओर रवाना हुई । क्योंकि बदमाशों का पूर्व इतिहास बेहद दुर्दान्त रहा है । जिसमें वे देखते ही फायर करने एवं चाकू से जानलेवा हमला करने के अभ्यस्त रहे हैं । अतः विशेष सावधानी रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर टीम कार्यवाही के लिये रवाना हुई । पुलिस टीम द्वारा देर रात बेहद सावधानी एवं सतर्कता पूर्वक किये गये अभियान के दौरान बदमाशों को पकडने में सोहागपुर पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है । बदमाशों द्वारा इस अभियान के दौरान भी पुलिस पर जानलेवा हमला किया गयाए जिससे पुलिस टीम सफलता पूर्वक बचने में सफल हो पाये एवं बदमाश छत से कूदे जिससे दो बदमाशों को चोट लगी है । जिनका अस्पताल में ईलाज कराया गया है । शेष तीन बदमाशों को भी पकड लिया गया है । इस प्रकार गिरफ्तार किये गये 05 बदमाशों के आपराधिक पृष्ठभूमि के अनुसार उनके कब्जे से हथियार बरामद हुये हैं।
सम्पूर्ण ज्वाइंट ऑपरेषन में कुल 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जो निम्नानुसार है।
01ण् पिन्टू यादव पिता अयोध्या यादव उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम हरदी थाना सोहागपुर जिला शहडोल ;म0प्र0द्ध
02ण् अनिल यादव पिता ठिनिया उर्फ सोहन यादव उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम हरदी थाना सोहागपुर जिला शहडोल ;म0प्र0द्ध
03ण् बेटू उर्फ राजन पिता लल्ला यादव उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम हरदी थाना सोहागपुर जिला शहडोल ;म0प्र0द्ध
04ण् लल्ला उर्फ भस्मा उर्फ भैया पिता नेमचन्द यादव उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम हरदी थाना सोहागपुर जिला शहडोल ;म0प्र0द्ध
05ण् प्रिन्स यादव पिता मोहित यादव उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम हरदी थाना सोहागपुर जिला शहडोल ;म0प्र0द्ध
गिरफ्तार किये गये 05 बदमाशों के आपराधिक पृष्ठभूमि के अनुसार उनके कब्जे से हथियार बरामद हुये हैं । पुलिस टीम को एक कट्टाए एक पिस्टल चाकू सहित कारतूस भी इन बदमाशों के कब्जे से बरामद हुये हैं । मौके से दो मोटर साईकल जप्त करने में भी पुलिस को सफलता मिली है । यह मोटर साईकल भी पूर्व के अपराधों में लूटी गई मोटरसाईकल होना ज्ञात हुआ है । पुलिस द्वारा विस्तृत विवेचना की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपियो के विरुद्ध शहडोल जोन में हत्या, लूट, चोरी के लगभग 10 प्रकरण पंजीबद्ध है।
सम्पूर्ण कार्यवाही शहडोल जोन शहडोल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री दिनेश चन्द्र सागर, पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं उनकी टीम व पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल, अति0पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन, एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा, सायबर सेल प्रभारी आर0 राजेन्द्र अहिरवार, आर0 423 पंकज मिश्रा, आर0 543 राजेन्द्र केवट एवं आर0 248 मोहित श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस की इस कार्यप्रणाली से आमजन में पुलिस के प्रति विष्वास की भावना बढ़ेगी।
पुलिस अधीक्षक जिला अनूपपुर की विषेष टीम के द्वारा आरोपियों की पुलिस रिमाण्ड लेकर गंभीरता से पूछताछ की जायेगी।