अनूपपुर/बिजुरी
इंट्रो:-पानी की तलाश में गया था युवक ट्रेन की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत, पूर्व वार्ड पार्षद ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा की इसके लिए वर्तमान मुख्य नगर पालिका अधिकारी जिम्मेदार है।
अनूपपुर गर्मी के दिनों में पानी की आवश्यकता अधिक हो जाती है पानी की आवश्यकता को पूरा करने के लिए स्थानीय प्रशासन व्यवस्था करती है या फिर लोगों को स्वयं पानी की व्यवस्था करनी होती है। अनूपपुर जिले के नगर पालिका परिषद बिजुरी के वार्ड न. 07 के कोडकू (आदिवासी ) मोहल्ले के एक युवा जिसका नाम गुड्डा था जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है पानी की तलाश पर सुबह ही घर से निकला था तभी रेलवे साइडिंग में आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
मृतक के परिजनों ने बताया कि गुड्डा को सुबह काम पर जाना था, इसलिए 3:00 बजे सुबह ही पानी की तलाश पर घर से निकल गया था और जिसकी मालगाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई ! बताया जाता है कि मालगाड़ी की चपेट में आने से गुड्डा के दोनों पैर कट गए थे जिसे उपचार के लिए अनूपपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
अनूपपुर नगर पालिका परिषद बिजुरी के वार्ड न 07 के पूर्व पार्षद राजेश रजक ने बताया की पानी की समस्या को लेकर पूर्व पार्षद ने नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर मोहल्ले में पानी उपलब्ध कराने की मांग की थी लेकिन मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया नतीजा रहा कि लोग अब पानी की व्यवस्था करने के लिए सुबह ही निकल पड़ते हैं, जिससे दुर्घटना भी घटित हुई है मुख्य नगरपालिका अधिकारी को चाहिए कि प्रत्येक मोहल्ले में पानी के टैंकरों के माध्यम से पूर्ति करें।