खाली स्टालों का लगा स्वास्थ्य विभाग का स्वास्थ्य मेला, फिर ठगे गए गरीब जनता
अनूपपुर/पुष्पराजगढ़
अनूपपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पुष्पराजगढ़ में आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया था जहाँ पर कुछ लोगो द्वारा मुआयना किया गया देखने से यह पता लगा कि खाली स्टाल में बैठे कर्मचारियो का स्वास्थ्य मेला लगाया गया हैं जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी खाली हाथ स्टालों में बैठे हुए हैं। कई स्टॉल तो खाली हैं, जहां पर ना कर्मचारी बैठे हैं नाही कोई दवाई है ना ही उनके पास कोई जांच उपकरण है। स्वास्थ्य विभाग का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी स्वास्थ विभाग कई बार इसी तरह सुर्ख़ियों आ चुका है। आज पुष्पराजगढ़ में दूरदराज अंचल से आए आदिवासी जनता की आंख में फिर एक बार धूल झोंक दिया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐसे कैम्प लगाकर बिना मतलब का लाखो रुपये पानी की तरह बहाने का काम कर रही है। इससे गरीब जनता का कोई भला नही होने वाला है सरकार रुपये लोगो के हित में खर्च करती है। मगर यहाँ पर तो केवल कागजी खानापूर्ति मामला दिख रहा है। ऐसे स्वास्थ्य शिविर लगाकर क्या हासिल होने वाला है। भोली भाली जनता को उल्लू बनाया जा रहा है। स्वास्थ्य मेले में लोग कई किलोमीटर से किराया लगाकर, अपना काम छोड़कर, समय बर्बाद करके स्वास्थ्य मेले का लाभ लेने के लिए आते हैं मगर वहाँ पर कुछ भी व्यवस्था न होने के कारण जनता कड़ी धूप में बैरंग लौटने को मजबूर हैं।