लगातार हो रही है शिकायते कब होगी कार्यवाही कब मिलेगा जनता को न्याय

लगातार हो रही है शिकायते कब होगी कार्यवाही कब मिलेगा जनता को न्याय ?


अनूपपुर/जैतहरी

अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत मौहरी में सरपंच सचिव एवं उपयंत्री के द्वारा निरंतर भ्रष्टाचारी करके ग्राम पंचायत को खोखला कर दिया ग्रामीणों के द्वारा शिकायतों का भंडार जिला कलेक्टर अनूपपुर एवं जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनूपपुर को करते करते ग्रामीण परेशान हो चुके हैं लेकिन सरपंच सचिव एवं उपयंत्री के हौसले बुलंद हैं पंचायत को भ्रष्टाचार करके पंचायत को खोखला कर दिया गया हजारों शिकायत करने के बाद भी जांच के नाम पर इनके ऊपर  कार्रवाई शून्य है आखिर इतने भ्रष्टाचार करने के बावजूद  प्रशासन इनके आगे नतमस्तक हो चुकी प्रशासन इन भ्रष्टाचारियों को अभयदान क्यों दिया जाता है, और प्रशासन मौन रह जाती है आखिर कब तक प्रशासन मौन बन कर देखती रहेगी मजदूरों की मजदूरी छीन कर उनके मुंह से दो वक्त  का निवाला छीन कर अपनी झोली भरते रहेंगे और प्रशासन कब तक मौन रहेंगे  इनके ऊपर कार्यवाही होगी या नहीं जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि कब तक मौन रहेंगे बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासन इन पर कोई एक्शन नहीं लेती किस कारण से कार्यवाही करने में डर रहे हैं ये तो शिकायत कर्ता को नही मालूम  3 महीने से लगातार शिकायत पर शिकायत हो रही है  रिसीविंग पर रिसीविंग दे रहे है ज्यादा हुआ तो सचिव का ट्रांसफर कर देते हैं और मामला को दबा देते हैं मगर कब तक ऐसा चलता रहेगा जनता के रुपयों पर लीपापोती आखिर क्यू हो रही है प्रशासन क्या ग्राम पंचायतों में सचिवों को लूटने का लाइसेंस दे दिए हैं ऐसा लग रहा हैं। आम जनता को भी प्रशासन इसी तरह लूटने का ठेका दे दे जिससे ग्राम पंचायत में समानता आ जाये और कही कोई शिकायत ही नही होगा 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget