अमरकंटक पहुँचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह तक पहुँची करोड़ो के फर्जी भुगतान की शिकायत

अमरकंटक पहुँचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह तक पहुँची करोड़ो के फर्जी भुगतान की शिकायत


अनूपपुर/बिजुरी

मुख्य नगरपालिका अधिकारी मीना कोरी द्वारा शासन के अधिकृत पोर्टल जेम के माध्यम से खरीदी के नाम पर किए गए करोड़ों के फर्जी भुगतान व फर्जी समानों की जांच करा कर कड़ी कार्यवाही कराने कि मांग को लेकर नगर पालिका बिजुरी के उपाध्यक्ष सतीश शर्मा सहित 10 पार्षदों ने अमरकंटक पहुंचकर अल्प प्रवास पर आये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को शिकायत कर मामले कि जांच एवं कठोर कार्यवाही कि मांग किया गया है।

*शिकायत में उल्लेख किया गया है*

अनूपपुर जिले के बिजुरी नगर पालिका में पदस्थ मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री मीना कोरी द्वारा अपने पदस्थापना पश्चात से ही नगर पालिका बिजुरी में मनमाने तरीके से शासन के अधिकृत पोर्टल जेम के माध्यम से साइबर सेटिंग करके (साइबर अपराध) करते हुए मनमाने तरीके से बाजार मूल्य से कई गुना अधिक मूल में सामग्री की खरीदी कर के बिना परिषद के प्रस्ताव व दर अनुमोदन के सामग्रियों का क्रय एवं भुगतान किया गया है, तथा निकाय की राशि का दुरुपयोग कर सामग्रियों का निकाय के भंडार में आए बिना ही भुगतान भी किया गया है, इसकी जानकारी हम पार्षदों को जब प्राप्त हुई तब हमारे द्वारा क्रयित सामग्रियों का भण्डार में भौतिक सत्यापन की मांग की गई, लेकिन मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा भौतिक सत्यापन नहीं कराया गया। तथा यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री मीना कोरी द्वारा परिषद को धोखे में रखकर परिषद पंजी में स्वयं ही हस्ताक्षर किए गए हैं, साथ ही जेम पोर्टल में अनाधिकृत व्यक्ति को वाॅयर बनाकर साइबर अपराध करते हुए सामग्रियों का क्रय किया गया है। और अपने कई चहेते ठेकेदारों के अलावा निकाय के कुछ कर्मचारियों को भी ठेकेदार बना कर सामग्रियों का क्रय कर भुगतान किया गया है।

*इन सामग्रियों कि जांच का किया गया है मांग*

मुख्यमंत्री से की गयी शिकायत में नपा उपाध्यक्ष सहित 10 पार्षदों ने लैपटॉप, डेस्कटॉप, जनरेटर, बायो टॉयलेट, फटका मशीन, टायर, एलम, ब्लीचिंग आयल, बेलन मशीन, ट्यूबलर पोल, बस स्टैंड, (यात्री प्रतीक्षालय निर्माण) झाड़ू, स्वच्छ सर्वेक्षण, पी.सी. चेयर, स्टील चेयर, विद्युत सामग्री, टैंकर क्रय, ट्रैक्टर क्रय एवं मरम्मत, सबमर्सिबल पम्प एवं मरम्मत, डस्टबिन, स्टेशनरी, जल प्रदाय सामग्री, तालाब सफाई, झूला, ओपन जिम, हाई मास्क लाइट, मड टैंक, टेबल कुर्सी, प्रिंटर, अलमारी, सोफा, डीजल व पेट्रोल क्रय, लॉगबुक तथा आदि सामग्रियों कि जांच कराने का मांग किया गया है। साथ ही यह भी मांग किया गया है की सामग्रियों से किए गए भुगतान बिल वाऊचर, निविदा आमंत्रण, तथा सामग्रियों का भौतिक जांच कराकर हम सभी के समक्ष सत्यापन किया जाए, एवं उपरोक्त भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारी तथा कर्मचारियों के विरुद्ध जांच कर अपराध पंजीबद्ध करते हुए निकाय को पहुंचाई गई आर्थिक क्षति की वसूली की जाए। साथ ही उपरोक्त जांच दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी को संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग शहडोल में अटैच किया जाए जिससे जांच प्रभावित ना हो और जांच निष्पक्ष रुप से हो सके। तदपश्चात दोषियों पर दंडात्मक कार्यवाही की जाए।

*सायबर अपराध कर कई गुना मंहगे दामों पर खरीदी का है आरोप*

मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा सायबर सेटिंग कर जेम पोर्टल से बाजार मूल्य से अधिक में समानों कि खरीदी करके निकाय को आर्थिक क्षति पहुंचाई गई है, तथा कई सामग्रियां भंडार में भौतिक रूप से बिना प्रदान किए भुगतान कर भ्रष्टाचार किया गया है, निकाय के कयी वार्डों में निविदा आमंत्रण के बाद भी आज दिनांक तक कार्य आदेश जारी नहीं किए गए हैं। साथ ही आरोप लगाए हैं की मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा भेदभाव पूर्ण कार्य किया जा रहा है, और कार्यालय समय के बाद अपने चहेते ठेकेदारों को भुगतान एवं निविदा का प्रकाशन किया जाता है जो कि पूर्णतः गलत है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget