धूप में भिक्षुक के बच्चो के नंगे पांव की जलन देखकर जरूरतमंदों को बांटने लगे चप्पल

धूप में भिक्षुक के बच्चो के नंगे पांव की जलन देखकर जरूरतमंदों को बांटने लगे चप्पल


अनूपपुर/बिजुरी

बिना चप्पल गर्मी के इस तपन भरे मौसम में गरीबी तथा तंगहाली की वजह से चलने की मजबूरी को देखते हुए नगर के समाजसेवियों के द्वारा ऐसे लोगों की मदद के लिए नि:शुल्क चप्पल वितरित किया जा रहा है। जहां बिना चप्पल के सडक़ पर चलने वाले जरूरतमंद लोग चप्पल पाने स्टेशन चौक पहुंच रहे हैं। बताया जाता है कि बिजुरी नगर के स्टेशन चौक के पास मिष्ठान दुकान का संचालन करने वाले व्यवसायी सचिन केसरवानी, पान दुकान व्यवसायी रामबाबू शुक्ला एवं राहुल शुक्ला तथा लालमन यादव के द्वारा पिछले 1 सप्ताह से बिजुरी नगर में बिना चप्पल के चलने वाले लोगों को रोकते हुए नि:शुल्क रूप से चप्पल वितरित किया जा रहा है। अभी तक इनके द्वारा 120 नग चप्पल वितरित किए जा चुके हैं। वहीं दुकान में लगभग 1,000 से अधिक चप्पल खरीदकर वितरण के लिए रखे गए हैं। बॉक्स: धूप में नन्हें बच्चों को बिना चप्पल चलते देखा तो मन में आया विचार नि:शुल्क चप्पल वितरण का कार्य प्रारंभ करने वाले व्यवसायी सचिन कुमार केसरवानी ने बताया कि एक दिन जब वह दुकान पर बैठे हुए थे तब भिक्षा मांगने वाला उनके दुकान पर पहुंचा। जिसके साथ उसका 4 वर्षीय बच्चा भी था जो कि धूप में बिना चप्पल के चल रहा था। गर्मी की तपन से उसके कोमल पैर में जलन हो रही थी। जिसके कारण वह रोने लगा, जिसे देखते हुए उसे चप्पल दिला देने का मन आया और तभी से यह विचार मन में बना कर यह सेवा कार्य करने लगे।  प्रतिदिन 2 दर्जन से अधिक लोग पहुंच रहे पीडि़त मानवता की सेवा को ध्यान में रखकर प्रारंभ किए गए इस कार्य का परिणाम है कि प्रतिदिन नि:शुल्क चप्पल प्राप्त करने के लिए तंगहाली तथा गरीबी में जीवन बिताने वाले छोटे बच्चों सहित बुजुर्ग यहां पहुंच कर चप्पल प्राप्त करते हुए समाजसेवियों को दुआएं दे रहे हैं । बाजार वाले दिन और भी ज्यादा संख्या में बच्चे सहित महिलाएं पहुंचते हैं। जिस के अनुरूप समाजसेवियों के द्वारा चप्पलों का स्टाक और बढ़ा लिया गया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget