15 मीटर सड़क गायब 283 मीटर की सड़क की लंबाई सूखकर हो गई 268 मीटर

15 मीटर सड़क गायब 283 मीटर की सड़क की लंबाई सूखकर हो गई 268 मीटर


अनूपपुर

जनपद पंचायत अनुपपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत धुरवासिन के ग्राम कोटमी में पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य जीयत यादव के घर से केदार यादव की घर की ओर लंबाई 283 मीटर था पर सरपंच चेतन सिंह नेटी के द्वारा 268 मीटर ही बनाया गया है अब यह सड़क सूखकर छोटी हो गयी है या बनाई ही के गई है ये तो ग्राम पंचायत के जिम्मेदार उपयंत्री ही बता पाएंगे मजे की बात यह है कि ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव ने लीपापोती तो करने में कोई कसर नही छोड़ी है साथ मे उपयंत्री को भी दिखाई नही दिया कि सड़क कम कैसे बनी और पेमेंट पूरा निकल गया पीसीसी रोड बनने के कारण दोनो किनारे में 2 फिट का गड्ढा हो गया है जिसके कारण जानवर और ग्रामीण जिसमें आये दिन  गिर रहे है। सड़क निर्माण के बाद मिट्टी नही डाली गई है 

*कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा*

निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत  के द्वारा निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है जिसके कारण आए दिन दुर्घटना घटित हो रही हैं ना ही सड़क के किनारे की पट्टीयो को भरा गया है । और राशि पूरी निकाली गई है जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही है ।

*नही दे रहे ध्यान*

ग्रामीणों जनो का कहना है कि कई बार हम लोगों के द्वारा ग्राम पंचायत में हुए गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य कराए जाने के संबंध में लिखित एवं मौखिक रूप से जनपद पंचायत के सीईओ को ग्राम कोटमी के  ग्रामीणो द्वारा शिकायत की गई लेकिन जनपद में बैठे अधिकारियों के द्वारा महज खानापूर्ति करते हुए सरपंच एवं सचिव के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है चाहे वह सड़क निर्माण बाउंड्री वॉल निर्माण सोकता के गड्ढे शौचालय निर्माण मे लापरवाही की गई हो ठोस कार्यवाही नहीं होने के कारण सरपंच एवं सचिव के हौसले बुलंद हैं ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में हुए निर्माण कार्यों की जांच करवाते हुए दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।

*इनका कहना है*

1.   पीसीसी सड़क 283 मीटर बननी थी मगर सरपंच सचिव के द्वारा कुल 268 मीटर ही सड़क का निर्माण किया गया है ग्रामीणों के द्वारा सड़क की लंबाई नाप ली गयी है जो कम है। 2 वर्ष से ज्यादा का समय होने के बाद भी अभी तक 15 मीटर बचा हुआ सड़क का निर्माण नही हो पाया है जबकि सड़क की सम्पूर्ण राशि निकाल लिया गया है।

*हरि यादव ग्रामीण धुरवासिन*

2.   *इस मामले में जब जिला पंचायत सीईओ हर्षल पंचोली से उनके मोबाइल नं. पर बात करना चाहे तो उनका मोबाइल रिसीव नही हुआ।*

3.    *इस मामले को लेकर जब सीईओ उषा किरण गुप्ता से मोबाइल पर बात करना चाहे तो उनका मोबाइल रिसीव नही हुआ।*

4.   *इस मामले को लेकर सरपंच चेतन सिंह नेटी के मोबाइल नं. पर कॉल किये तो उनका मोबाइल रिसीव नही हुआ।*


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget