स्वास्थ्य मेला में भारी अवस्थाओं संजीवनी हॉस्पिटल का स्टाल लगवाकर बटवाया जा रहा पर्चा
अनूपपुर/पुष्पराजगढ़
अनूपपुर जिले के तहसील मुख्यालय पुष्पराजगढ़ में आज दिनांक 22 अप्रैल 2022 को स्वास्थ्य मेले का आयोजन बिजली ऑफिस के पीछे सोसाइटी ग्राउंड में भारी अवस्था एवं अनियमितताओं के बीच किया जा रहा है । आदिवासी अंचल की दूरदराज से बच्चे लेकर आई महिलाएं धूप में जलने को मजबूर खड़ी हैं । मिले के बीच में थोड़ी सी जगह में छाया के लिए टेंट लगाया गया है । बाकी पूरे मेला ग्राउंड को खुला रखा गया है ताकि दूरदराज से बच्चे लेकर आई महिलाएं धूप में जलती रहे और अपने साथ-साथ अपने बच्चे को भी गर्मी में बीमार करें । सूत्रों के हवाले से खबर आ रही की जिले में बैठे जिला चिकित्सा अधिकारी के चमचे और दलाल इस मेले को कमीशन की भेंट चढ़ा रहे।
*प्राइवेट हॉस्पिटल की बट रही पर्ची*
अनूपपुर जिले में संचालित संजीवनी प्राइवेट हॉस्पिटल के लोग गेट में स्टाल लगाकर जगह जगह अपने अस्पताल की पर्ची बांट रहे । स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ संबंधी जानकारी ना देकर प्राइवेट हॉस्पिटल के पर्चे बटबाए जा रहे हैं ! क्या यह मेला दूरदराज से आए लोगों को स्वास्थ सुविधा देने के लिए लगाया गया है या फिर प्राइवेट हॉस्पिटल की पर्ची बांटने के लिए लगाया गया है।