अलविदा जुमा बंदों ने खुदा के बारगाह मे किया सजदा मुल्क में अमन शांति के लिए दुआओं मे उठे हाथ

अलविदा जुमा बंदों ने खुदा के बारगाह मे किया सजदा मुल्क में अमन शांति के लिए दुआओं मे उठे हाथ


अनूपपूर/कोतमा

पाक माह-ए-रमजान का आखिरी जुमा जिसे छोटी ईद भी कहते हैं।अलविदा जुमा के पवित्र अवसर पर बड़ी संख्या मे बंदे बारगाहे इलाही मे सजदा करने मस्जिदों में एकत्रित हो कर सामुहिक नमाज अदा की।करोना महामारी के कारण.दो साल बाद अलविदा जुमा की नमाज पढ़ने के अवसर मिला।बाद नमाज हाफिज हन्नान साहब अशरफी बनिया टोला मस्जिद के इमाम,ने मुल्क में अमन शांति भाईचारा के लिए दुआएं मांगी।मस्जिद में अलविदा नमाज अदा करने की रिवायत हैदिगर मस्जिदों में तरावीह की नमाजें खत्म हो चुकी हैं वहीं रोजा इफ्तार का सिलसिला अपने अंतिम दौर से गुजर रहा है।ईद की तैयारियों में बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है परिजनों के साथ बाजार में कपड़ा सेवइयां व ईद गिफ्ट्स की खरीददारी के लिए बाजार गुलजार हो रहाहै।साथ ही नगरपालिका प्रशासन मस्जिदों ईदगाह के पास साफ सफाई पेयजल की ब्यवस्था की बात की गई है।वहीं पुलिस प्रशासन अलविदा जुमा के अवसर पर कानून व्यवस्था के दृष्टि से चाक चौबंद रहा।कोतमा लहसुई गोविंदा भालूमाड़ा जमुना बदरा क्षेत्र की मस्जिदों में भारी संख्या में नमाजियों ने नमाज अदा की।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget