गजब का अस्पताल जहां खासी की सिरप की जगह देते है जुआ मार दवाई, बृद्धा की हालत बिगड़ी

गजब का अस्पताल जहां खासी की सिरप की जगह देते है जुआ मार दवाई, बृद्धा की हालत बिगड़ी


शहड़ोल/बुढ़ार

जिले के बुढार शासकीय अस्पताल में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां खांसी से पीड़ित के व्रद्धा को उपचार के दौरान खासी की दवा देने की बजाय जुआ मारने की दवा दे दी गई, जिसका सेवन करने से व्रद्धा की हालात ज्यादा बिगड़ने लगी, जब यह बात परिजनों कोबपता लगी तो परिजन अस्पताल पहुच कर इसका विरोध जताते हुए अस्पताल प्रबंधन को दोषी ठहराया।

 धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र की रहने वाली 65 वर्षीय व्रद्ध राज कुमारी जायसवाल को पिछले कुछ दिनों से खासी से पीड़ित थी ,जिन्हें उपचार के लिए बुढार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरी परीक्षण के दौरान उन्हें खासी की शीरप दिया जाना था ,लेकिन अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते खासी की शीरप की बजाय जुआ मारने की शीरप दे दी गई, जिसका व्रद्धा ने सेवन कर लिया ,जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी, हालात बिगड़ती देख परिजनों को शंका हुई , तब उस खासी के शीरप को देखा तो उनके होश उड़ गए , आनन फानन में परिजनों ने पहले व्रद्धा को प्राथमिक उपचार दिलाया, जिसके बाद व्रद्धा की हालत में सुधार आया, बुढार अस्पताल की इस लापरवाही पर परिजनों ने नारजगी जताते हुए बुढार अस्पताल के जिम्मेदारों से शिकायत करत हुए मामले में अपति दर्ज कराई है।  

मामला चाहे जो भी शासकीय अस्पतालों में अच्छी स्वास्थ्य सुविधा का दावा करने वाली स्वास्थ्य विभाग की इस करतूत ने स्वास्थ्य विभाग के अच्छी स्वास्थ्य सुविधा की पोल खोल कर रकह दी है।  अब देखना यह दिलस्चस्प होगा कि इतना सबकुछ होने के बाद दोषी स्वास्थ्य अमला के ख़िलासफ़ कोई कठोर कदम उठाते है ताकि इस तरह की दोबारा पुनरावृत्ति न हो सके या फिर उसे फिर से इससे बड़ी गलती करने का एक और मौका देगा।

वही इस पूरे मामले में बुढार बीएमओ सचिन कारखुर का कहना है कि इलाज के दौरान व्रद्धा व उसके साथ एक युवती जल्दबाजी में एक अन्य खुलजी वाले मरीज की दवा ले कर चली गई थी, जबकि उनको खासी की ही दवा दी गई थी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget