पूर्व राष्ट्रीय संयोजक सुप्रसिद्ध गांधीवादी अर्थशास्त्री सुश्री प्रेरणा देसाई जिले के प्रवास पर
अनूपपुर
इस आशय की जान करी देते हुए राष्ट्रीय युवा संगठन मध्यप्रदेश के पूर्व संयोजक वरिष्ठ गांधी वादी सामाजिक कार्यकर्ता भूपेश शर्मा ने बताया की राष्टीय युवा संगठन से जुड़े युवकों एवं आम नागरिकों में प्राण फूकने गांधी विचार नेत्री, सुप्रसिद्ध अर्थ शास्त्री एवं राष्ट्रीय युवा संगठन के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक सुश्री प्रेरणा देसाई दिनांक 23 अप्रैल 2022 से 28 अप्रैल 2022 तक मध्यप्रदेश के दौरे में रहेंगी।
इस संदर्भ में विस्तार से बताते हुए भूपेश ने बताया की देश और दुनिया भर में युवाओं को जागृत करने के अभियान के तहत सुश्री प्रेरणा जी उमरिया, अनूपपुर, डिंडोरी व शहडोल जिले में युवाओं , वरिष्ठ नागरिकों एवं साहित्यकारों की अनेक सभा,सम्मेलन को संबोधित करेंगी एवं साथ ही पत्रकार वार्ता करेंगी। देश और दुनिया के बदलते विचार प्रवाह को गांधी की नजरों से देखने व समझने विकल्प प्रस्तुत करेंगी।
आज देश में जो हिंसा और साम्प्रदायिकता का फैलाव ज्यादा हो रहा है जो चिंता का विषय है, आज देश में चहु ओर भ्रष्टाचार, बेरोजगारी व महंगाई का बोल बाला है। साथ ही किसानों के संघर्ष का मुद्दा पूरे देश भर में बना हुआ है। अन्नदाता संकट में त्राहि त्राहि कर रही है। निश्चित रूप से इन सब विषयों सुलझाने के लिए एक ही रास्ता सत्य और अहिंसा जो गांधी द्वारा दिखाई गई है से ही हल होगा। इसके सिवा अन्य कोई मार्ग नहीं । क्योंकि जिस तरह से देश और दुनिया का वातावरण बना हुआ है, लोग घर से निकल कर सही को सही और गलत को गलत कहने को तैयार नहीं है। डरे व सहमे हुए हैं ।अगर अब भी हम चुप चाप मूक दर्शक बने रहे तो देश की स्थिति और बिगड़ेगी। आने वाली पीढ़ी हमें माफ़ नही करेगी।
सुश्री प्रेरणा देसाई, राष्ट्रीय युवा संगठन मध्यप्रदेश के युवा साथियों के आग्रह पर मुंबई से 5 दिवसीय यात्रा यहां आ रहीहैं । जगह जगह शहडोल संभाग चारों जिलों में अपने साथियों के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी।
25 अप्रैल 2022 को शहडोल जिले में 11:30 से दोपहर 1:00 तक, राजीव गांधी कंप्यूटर कॉलेज परिसर में एक गोष्ठी में सहभागी होने के बाद आप ग्राम अतरिया में दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक एक सभा को संबोधित करेंगी इसके बाद सुश्री प्रेरणा जी अनूपपुर में शाम 7:00 बजे , उज्ज्वल कालोनी अनूपपुर में भूपेश शर्मा जी के मकान में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करेंगी।
आप सभी से प्रेस के माध्यम से अपील है कार्यक्रमों की रूपरेखा समय-समय पर आप सब को दी जाएगी इन चारों जिलों में आयोजित कार्यक्रमों एवं गोष्ठियों में आप सभी सम्मिलित होने का कष्ट करें।