एमपी से हनुमना तक का परमिट चल रही थी बनारस प्रयाग बस हुई जप्त

एमपी से हनुमना तक का परमिट चल रही थी बनारस  प्रयाग बस हुई जप्त

*इसी कंपनी की अंबिकापुर से प्रयाग राज और रायपुर से प्रयागराज वाली बस का भी है चाकघाट तक परमिट, लेकिन बस का संचालन प्रयागराज तक*

*बस आईफाम में है संचालक बगैर  वैध दस्तावेज के बस चला कर यात्रियों के साथ कर रहे हैं छलावा,दुर्घटना जोखिम में नहीं मिलेगा यात्रियों को लाभ बड़े पैमाने में टैक्स की कर रहा है चोरी*


अनूपपुर/राजनगर

राजनगर अनूपपुर शहडोल से प्रतिदिन वाराणसी तक जाने वाली प्रयाग बस को अंतत: बिना परमिट बिना टैक्स पटा कर चलाए जाने के जुर्म में परिवहन विभाग के बड़े अधिकारीयो के निर्देशन में जप्त कर लिया गया है,बस में लगभग 70 80 सवारी मौजूद थे, वहीं बस में लाखों रुपए कि ऐसी सामग्रियां भी जप्त की गई है जो बस मालिक से मिलीभगत से बिना बिल के मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ तक लाई जा रही थी जिस पर जीएसटी विभाग ने भी बड़ी कार्यवाही की है माल को जप्त कर लिया गया है और संबंधित माल को मध्य प्रदेश तक मांगने वाले और भेजने वाले व्यापारियों को भी नोटिस जारी की जा रही है प्रयाग बस पर हुई कार्यवाही अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है।

उल्लेखनीय है कि शहडोल के प्रयाग बस के संचालक द्वारा संचालित बस क्रमांक एमपी 18 पी 0 846 को राजनगर से हनुमाना तक 87.1.c के तहत परमिट लेकर पिछले कई महीनों से बस का संचालन बड़े धड़ल्ले से कर रहा था जिसकी शिकायत लगातार जनप्रतिनिधियों एवं यात्रियों के द्वारा दोनों राज्य के अधिकारियों से की थी किंतु मध्यप्रदेश में किसी भी तरह की पर कार्यवाही नहीं की जा सकी है अधिकारियों के अनुसार गाड़ी का परमिट सीधी हनमना तक है इसलिए हम इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर सकते कह कर टाल दिया जाता था,किंतु उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बस को बिना परमिट बिना टैक्स एवं उस पर बस पर लोड सामग्रियां जिनका कोई बिल मौके पर नहीं मिला को जप्त कर मोहनसराय चौकी बनारस में खड़ा कर दिया गया है और उसमें मोटर व्हीकल सहित टैक्स की अन्य धाराओं पर कार्रवाई की गई है। 

*प्रयागराज रूट पर चाकघाट तक परमिट लेकर प्रयाग राज तक चल रही है इस कंपनी की बसें*

वही यह बस मालिक अपने कंपनी की 4 अन्य बसें भी बिना परमिट उत्तर प्रदेश के प्रयागराज तक संचालित कर रहा है अंबिकापुर से इलाहाबाद तक एमपी 18 पी 1899. एमपी 18 पी 0547 संचालित बस जिसमें मात्र चाक घाट तक परमिट लिया है इलाहाबाद तक बिना परमिट ओवरलोड बस ले जा रहा है वहीं प्रयाग कंपनी की एक और बस जो रायपुर से इलाहाबाद तक डेली सर्विस पर चलती है एमपी 18 पी 0936 पीएम 18पी699 उसका परमिट भी रायपुर से चाकघाट तक तीन भागों में ले रखा है और उत्तर प्रदेश में बिना परमिट यह बस संचालित हो रही है, सवाल ये उठता है कि ये शातिर बस मालिक अपने लाभ के लिए कब तक यात्रियों का जान जोखिम में डालते रहेंगा,उत्तर प्रदेश में यदि यह सभी बसें दुर्घटनाग्रस्त हो जाती हैं तो बेचारा भोला भाला यात्री को बीमा कंपनी की तरफ से मिलने वाली सहयोग राशि से वंचित होना पड़ेगा किसी गंभीर घटना के बाद उनके परिजन इलाज के लिए तरस जाएंगे, अक्सर इन बसों में सामान्य वर्ग के लोग ही सफर करते हैं जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत नहीं होती ऐसी परिस्थिति में यदि गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई तो यह बेचारे बिना परमिट बस पर सफर करके,अपना और अपने परिवार का भविष्य अंधकार में डाल रहा हैं।

*रायपुर से शहडोल तक चलने वाली बस भी मार्ग बदल कर बिना परमिट चल रही है*

रायपुर से बिलासपुर कोटा कबीर चबूतरा अमरकंटक राजेंद्रग्राम से धनपुरी मार्ग पर परमिट लेकर प्रयाग और पक्षीराज बस संचालक अपनी बस को बिलासपुर से रतनपुर केनदा, पेंड्रा जैतहरी अनूपपुर चचाई अमलाई बुरहार वाले रास्ते से बस को संचालित कर रहा है जिसकी शिकायत अनूपपुर पेंड्रा बिलासपुर के जिले के सभी अधिकारियों से की गई है उसके बाद भी यह बस संचालक बड़े धड़ल्ले से बस का संचालन कर रहा है निर्धारित रूट से बस हटकर किसी अन्य रूट पर चलती है तो बस बिना परमिट मानी जाती है,, वही यह बस मालिक लगातार यात्रियों के साथ खिलवाड़ कर रहे है लगा तार शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं होना निश्चित ही प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहे हैं.!! 

*बस आई फार्म में है उसके बाद भी बनारस जा रही है*

MP18 P 0639 आई फार्म में है उसके बाद भी बस बनारस जा रही है विदित हो कि एमपी 18 0 846 के बनारस में जप्त होने के बाद बस मालिक अब अपनी दूसरी गाड़ी जिसका नंबर एमपी 18 पी 0639 है को पुनः राजनगर से बनारस तक भेजा है इस बस को बस मालिक द्वारा आई फॉर्म में रखा गया है 1 मार्च से 30 अप्रैल तक आरटीओ कार्यालय शहडोल में बस आईफोन में खड़ी है उसमें बताया गया है कि बस की बॉडी सीट पेंट आदि का कार्य किया जाना है जिसके लिए बाड़ी गैरेज में बस खड़ी रखी गई है ऐसा कागजों में बताया है सारे नियम कानून को ताक में रखकर यह शातिर बस मालिक राजनगर से शहडोल बनारस तक बस बेरोकटोक अनूपपुर शहडोल सीधी हनुमना होते हुए बनारस जा रही है उसने  सहित सभी स्टेशनों में बस की  बुकिंग प्रारंभ रखी थी इससे यह पता लगता है कि इस बस मालिक का मध्य प्रदेश में कितनी इमानदारी से बस का संचालन करता है इन सब जटिल नियमों के बाद भी यह बस मालिक आई फाम में रहेते हुए एमपी 18 पी  0639 को 28 अप्रैल 2022 को  भेजा गया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget